न्यायिक कार्य से विरत रहकर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया

खबर शेयर करें -

अमरोहा । हापुड़ में निहत्थे अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कर पुलिसिया बर्बरता करने के प्रकरण में कचहरी के अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाह्न पर न्यायिक कार्य से विरत रहकर प्रदर्शन किया । तत्काल दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की मांग की ।
बार एसोसिएशन जनपद अमरोहा के अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा एवं सचिव नरेंद्र पोसबाल के संयुक्त नेतृत्व में सोमवार को कचहरी के अधिवक्ताओं ने हापुड़ में निहत्थे अधिवक्ताओं पर पुलिसिया बर्बरता दिखाते हुए लाठीचार्ज करने के प्रकरण में प्रदेश सरकार से दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग को लेकर न्यायिक कार्य से विरत रहकर प्रदर्शन किया । उन्होंने प्रदर्शन करते हुए कहा कि हापुड़ जनपद में 29 अगस्त को निहत्थे अधिवक्ताओं पर जिस तरह से पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया गया है । उसे प्रदेश भर के अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है । जिसके परिणाम स्वरुप बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश द्वारा 11 एवं 12 सितंबर को और पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बैंच संघर्ष समिति द्वारा 15 सितंबर तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का आवाह्न किया गया है । इसी आवाह्न पर आज बार एसोसिएशन जनपद अमरोहा के समस्त अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहे और उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों के निलंबन करने की मांग को लेकर कचहरी स्थित बार एसोसिएशन प्रांगण में प्रदर्शन किया । प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा, सचिव नरेंद्र पोसवाल, सलीम खान, साजिद राउफ, अमित कुमार जैन, नन्हें सिंह सैनी, मनु शर्मा, दिनेश सिंह, राजीव कुमार गोले, जितेंद्र बिधूड़ी, पुलकित शर्मा, अजीम, ब्रह्रपाल राणा, विवेक अग्रवाल, गुलबारी,विशाल शर्मा, राकेश शर्मा,अबु सुफ़ियान, शराफ़त, नावेद पाशा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  डीजीपी का बयान, पुलिसकर्मी अब पंचांग के हिसाब से होंगे तैनात

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999