आखिर ऋषभ पंत हुए मुंबई रवाना, ऐसे देहरादून के मैक्स अस्पताल से किया शिफ्ट

खबर शेयर करें -

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है। उन्हें आज हवाई मार्ग से मुंबई भेजा गया।


आपको बता दें कि ऋषभ पंत के दाहिने घुटने में लिगामेंट इंजरी है। इस लिगामेंट इंजरी के इलाज के लिए सर्जरी की जरूरत महसूस की जा रही है। इसीलिए BCCI और DDCA ने ऋषभ पंत को बेहतर इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल शिफ्ट करने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें -  हरदा को हराने वाले इस युवा नेता के लिए कैबिनेट में जगह को लेकर उठने लगी मांग, पढ़े खबर


बुधवार को ऋषभ पंत दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे के आसपास मैक्स अस्पताल की एंबुलेंस में जॉलीग्रांट एअरपोर्ट के लिए निकले। इसके बाद वो मुंबई के लिए रवाना हो गए।


एअरपोर्ट पर क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद रहे। उनके साथ ही ऋषभ मुंबई के लिए रवाना हुए। इस बीच ऋषभ की मां और बहन भी उनके साथ गईं हैं।

यह भी पढ़ें -  पिता बस ड्राइवर, बेटे ने पास की यूपीएससी परीक्षा


वहीं बताया जा रहा है कि ऋषभ को माथे पर और पीठ पर लगी चोटों में राहत मिल गई लेकिन घुटने की इंजरी में कोई खास आराम नहीं मिल पा रहा था ऐसे में DDCA ने उन्हे मुंबई शिफ्ट किया गया है। मुंबई के लीलावती अस्पताल में लिगामेंट इंजरी के विशेषज्ञ डाक्टर अब ऋषभ पंत का इलाज करेंगे।

यह भी पढ़ें -  गहरी खाई मे गिरे कार चालक को चौकी ज्योलीकोट पुलिस एवं स्थानीय जनता की मदद से निकालकर भिजवाया गया अस्पताल


बताया जा रहा कि ऋषभ पंत की हालत को देखने के बाद उन्हें विदेश भेजने का भी फैसला लिया जा सकता है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999