स्‍कूल से लौटने के बाद मनपंसद खाना नहीं मिला तो किशोरी ने दे दी जान

खबर शेयर करें -

देहरादून : रायपुर क्षेत्र में हाईस्कूल की छात्रा ने घर में मनपंसद खाना न मिलने पर आत्महत्या कर दी। स्वजन किशोरी को अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

कोरोनेशन अस्पताल से पुलिस को मिली सूचना
थानाध्यक्ष रायपुर मनमोहन नेगी ने बताया कि गुरुवार रात को कोरोनेशन अस्पताल से सूचना मिली कि डांडा लखोंड में रहने वाली एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली है।

यह भी पढ़ें -  बहु और बेटे ने करवाया बुजुर्ग का कत्ल ,पुलिस ने खोला राज, 6 गिरफ्तार

मनपसंद खाना न मिलने पर गुस्सा हो गई किशोरी
पुलिस की एक टीम अस्पताल व दूसरी टीम को किशोरी के घर भेजी गई। पूछताछ स्वजन ने बताया कि किशोरी दिन में स्कूल गई थी। दोपहर को जब वह घर पहुंची तो मनपसंद खाना न मिलने पर वह गुस्सा हो गई और अपने कमरे में चली गई।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में 2010 से चल रहा था अवैध मदरसा, प्रशासन ने किया सील

अस्पताल ले जाते वक्‍त एंबुलेंस में तोड़ दिया दम
इस दौरान उसने कमरे में लोहे के पाइप में चुन्नी का फंदा लगाया और उस पर लटक गई। जानकारी मिलने पर स्वजन ने उसे फंदे से उतारा। उस समय किशोरी की सांसें चल रही थी। एंबुलेंस से उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया था।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999