ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऑपरेशन केलर को अंजाम देगी आर्मी, जानें क्या है operation keller

खबर शेयर करें -

operation-keller INDIA

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में नए मिशन की शुरुआत की है। जिसका नाम है ऑपरेशन केलर (operation keller)। ये नाम शोपियां के इलाके(shopian district) से लिया गया है। जहां लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने ठिकाना बना रखा था। सेना अब एक-एक आतंकी को ढूंढकर ठिकाने लगाने में जुटी है। घाटी में हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऑपरेशन केलर operation keller

मंगलवार को शोपियां(shopian district) के केलर गांव में जबरदस्त मुठभेड़ हुई। जिसमें सेना ने लश्कर के तीन खूंखार आतंकियों को मार गिराया। ये कार्रवाई खास खुफिया इनपुट मिलने के बाद शुरू हुई थी। सेना ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। साथ ही आतंकियों की तरफ से फायरिंग होते ही जवाबी कार्रवाई में उन्हें ढेर कर दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहां मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत एक घायल

पहल गई है बड़ी तैयारी

दरअसल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही घाटी में सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती और बढ़ा दी गई थी। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के अंदर छिपे आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त हमला बोला। इस जवाबी कार्रवाई से बौखलाकर पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक करने की कोशिश की। पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात के इलाकों को निशाना बनाया गया। लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को समय रहते नाकाम कर दिया।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ बोर्ड में उत्तराखंड शासन ने आनंद सिंह नेगी को किया नामित

हालांकि संघर्षविराम की घोषणा के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। श्रीनगर और सीमावर्ती इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। जिससे तनाव और बढ़ गया है।

पीएम मोदी ने दी दो टूक चेतावनी

इन हालातों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेताया है। उन्होंने कहा कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले को सीधा युद्ध समझेगा और वैसा ही जवाब देगा। उन्होंने ये भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी केवल रुका है। खत्म नहीं हुआ। देश की सुरक्षा नीति अब पहले से कहीं ज्यादा स्पष्ट और निर्णायक हो गई है।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश : चार धाम यात्रा से पहले ग्राउंड जीरो पर पहुंचे सीएम धामी,ऋषिकेश स्थित चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप का किया औचक निरीक्षण…

सेना की इस आक्रामक रणनीति से एक बात साफ है। अब भारत न सिर्फ आतंकी हमलों का जवाब देगा। बल्कि उनकी जड़ तक पहुंचकर उनका सफाया करेगा। ऑपरेशन केलर उसी का एक हिस्सा है। आने वाले दिनों में ऐसे कई और ऑपरेशन देखे जा सकते हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999