मानसून के बाद होगा उत्तराखंड के पुलों का सुरक्षा ऑडिट, सचिव बोले फिलहाल कोई पल जर्जर नहीं

खबर शेयर करें -
मानसून के बाद होगा उत्तराखंड के पुलों का सुरक्षा ऑडिट

उत्तराखंड में मानसून अब अपने अंतिम दौर में है। इस सीजन में हुई भारी बारिश से सड़कों और पुलों को काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग (PWD) ने मानसून के बाद प्रदेशभर में पुलों का सुरक्षा ऑडिट कराने का फैसला लिया है।

मानसून के बाद होगा उत्तराखंड के पुलों का सुरक्षा ऑडिट

पीडब्ल्यूडी के सचिव पंकज पाण्डेय ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में कोई भी पुल जर्जर हालत में नहीं है। जहां-जहां बारिश के चलते पुल वॉशआउट हुए हैं, वहां अस्थायी तौर पर वैली ब्रिज तैयार कर दिए गए हैं ताकि यातायात प्रभावित न हो।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में जिलाधिकारी वंदना सिंह का बड़ा कदम: खाली भूखंडों की सुरक्षा के लिए विशेष निर्देश

स्थिति का आकलन कर की जाएगी रिपोर्ट तैयार

सचिव ने कहा कि मानसून खत्म होने के बाद विभाग की टीमें पुलों की जांच करेंगी और उनकी स्थिति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। सचिव पंकज पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि यह ऑडिट न सिर्फ पुलों की मौजूदा स्थिति बताएगा, बल्कि भविष्य में मरम्मत और मजबूती के लिए आवश्यक कदमों को भी दिशा देगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999