डीजल पेट्रोल के दामों में राहत देने पर पीएम का अजय भट्ट ने जताया आभार

खबर शेयर करें -

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने डीजल और पेट्रोल के दामों में राहत दिए जाने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। श्री भट्ट ने कहा कि डीजल पेट्रोल और गैस की कीमतों में केंद्र सरकार द्वारा बड़ी राहत देते हुए ऐतिहासिक फैसला लिया है। जनता की समस्याओं को देखते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद महंगाई में काफी कमी आएगी क्योंकि डीजल और पेट्रोल के दाम कम होने के चलते अन्य वस्तुओं के दामों में भी कमी आएगी।

यह भी पढ़ें -  एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में जनपद नैनीताल की सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों के मतो की गणना का कार्य किया जायेगा

श्री भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार ने डीजल के दामों में ₹7 और पेट्रोल पर ₹9.50 की एक्सरसाइज ड्यूटी में कटौती कर दी है। इसके अलावा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 12 सिलेंडर तक प्रति सिलेंडर ₹200 सब्सिडी देने का निर्णय भी ऐतिहासिक लिया गया है । जिस पर श्री भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999