अजय भट्ट ने विगत रात्रि देवखड़ी और कलसिया नाले से हुए नुकसान के बारे में अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की

खबर शेयर करें -

पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने विगत रात्रि देवखड़ी और कलसिया नाले से हुए नुकसान के बारे में अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की। साथ ही देवखड़ी नाले के बहाव में बह गए बाइक सवार के बारे में भी जानकारी ली। इसके अलावा हल्द्वानी रामनगर के बीच में चकलुवा में फिर से सड़क बह जाने के मामले में जल्द फिर से पुल रिस्टोर करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी नौ मई को करेंगे चारधाम यात्रा का शुभारंभ, यह है खास तैयारी

श्री भट्ट ने भारी बरसात के चलते लगातार हो रहे नुकसान और जल भराव की स्थिति को लेकर अधिकारियों से वार्ताकी। श्री भट्ट ने बताया कि विगत रात्रि हल्द्वानी काठगोदाम के पर्वतीय हिस्से में भारी बारिश होने पर रक्सिया और देव खड़ी नाला उफान पर आ गया था इसके बाद प्रशासन ने बहुत अच्छा काम किया तत्काल मौके पर पहुंचकर आसपास रहने वाले लोगों को राहत कैंप में शिफ्ट किया। इस दौरान देवखड़ी नाले में पानी के बहाव में एक बाइक सवार के बहाने की जानकारी मिली है, उनके द्वारा प्रशासन से यह कहा गया है कि इस आपदा की घड़ी में प्रभावित परिवारों की तत्काल मदद की जाए। श्री भट्ट ने बताया कि विगत दिनों हुई बारिश से नुकसान में भी जिला प्रशासन ने अभी तक हल्द्वानी और लालकुआं क्षेत्र में सवा तीन सौ से अधिक लोगों को आर्थिक सहायता वितरित कर दी है और आर्थिक सहायता दिए जाने का काम जारी है। श्री भट्ट ने लोगों से भी अपील की है कि किसी भी दशा में बरसात के समय नदी, नाले, रपटे और जल भराव वाले स्थान से दूर रहें।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999