हल्दुचौड : पूरे प्रदेश में अंकिता हत्याकांड व खड़कपुर की बेटी अंजलि उर्फ प्रिया आर्य को न्याय दिलाने को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा आवाहन किए गए प्रदेश बंद पर हल्दुचौड देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट व युवासमजसेवी पीयूष जोशी के नेतृत्व में युवाओं ने हल्दुचौड बाजार बन्द किया।
बताते चलें कि सुबह लगभग 9:00 बजे तक सभी दुकाने लगभग खुलने लगी थी पर बंद का आवाहन के बीच छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारियों,व्यापार मंडल के पदाधिकारियों,समाजसेवी द्वारा संयुक्त रूप से हर दुकान में जा जाकर निवेदन किया गया कि अपनी खड़कपुर की बेटी प्रिया आर्य व अंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी दुकानें बंद रखें ।
गौरतलब यह था कि इस दौरान दुकाने खोल सहयोग ना करने वाले लोगों को पुष्प देकर सम्मानित भी किया गया जिनकी संहकया 2 से तीन थी, साथ ही सहयोग न करने वालो की दुकान से कुछ सामान ना लेने का प्रण भी युवाओ ने लिया गया ।
ऐसे में पूरा हल्दुचौड केवल आवश्यक सेवाओं में मेडिकल,फल की दुकानें यथावत खुली रही,इनमे से भी कई लोग स्वयं भी बंद करने के लिए तैयार थे ।
इसके बाद सभी लोगों ने हल्दुचौड पंचायत घर पहुंच प्रिया आर्या व अंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया तथा प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर जल्दी “महिला सुरक्षा कानून” लाने की बात कही गई ।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट,युवासमजसेवी पीयूष जोशी, भास्कर सुयाल,गब्बू भट्ट ,छात्रसंघ कोषाध्यक्ष मुकेश जोशी,छात्र नेता राजा धामी,छात्रनेता नवीन बिष्ट,छात्र नेता खजान आर्य,छात्र नेता प्रतीक जोशी,बब्बू दुमका,कपिल राणा,कुणाल जोशी ,सुराज सेवादल जिलाध्यक्ष राजेन्द्र अधिकारी,विक्की पोखरिया,राजेश सुयाल,योगेश दुमका,छात्रनेता कमल रौतेला,नवीन पलड़िया,भावेश दुमका, प्रधान मीना भट्ट,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भास्कर भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिलोचन पाठक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
युवाओं व महिलाओं के साथ हो रहे छलावे हो रहे है चाहे भर्ती घोटाले हो या ये बढ़ते महिला हत्याकांड इनका न्याय गोल्ज्यू देवता के दरबार मे होगा,जल्द गोल्ज्यू न्याय यात्रा का आयोजन हलद्वानी से घोड़ाखाल पैदल जा किया जाएगा, युवा न्याय की घात गोल्ज्यू दरबार मे जल्द डालेंगे।
-पीयूष जोशी
उत्तराखंड युवा एकता मंच।
व्यापार मंडल व्यापारियों के साथ प्रदेश की महिलाओं के साथ सदा खड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध है,बहनों को न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।
-खिम सिंह बिष्ट
अध्यक्ष देवभूमि व्यापार मंडल हल्दुचौड।