उत्तराखंड पहुंचे खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार,यहां चल रही शूटिंग

खबर शेयर करें -



बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के कई हिस्सों में होगी। अक्षय कुमार मसूरी पहुंच चुके हैं। उनको मसूरी की वादियां खूब भा रही हैं। आपको बता दें कि अक्षय़ कुमार के साथ उनकी हिरोइन रकुल प्रीत भी मसूरी पहुंचीं है। फिलहाल मसूरी में चल रही शूटिंग में सोमवार को हादसे की कहानी, एंबुलेंस और पुलिसकर्मियों के कई सीन फिल्माए गए। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा लाइन लगाकर रैली की शूटिंग की गई।
बता दें कि अक्षय़ कुमार और राकुल प्रीत की इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में 15 दिन तक होगी। शूटिंग मसूरी समेत देहरादून, धनोल्टी के कई इलाकों में होगी। वहीं आज अभिनेता अक्षय कुमार भी शूटिंग के लिए मसूरी पहुंच गए हैं। अक्षय कुमार सोमवार को मसूरी आने वाले थे लेकिन किसी कारणवश वो एक दिन लेट पहुंचे।
निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन में ये साउथ फिल्म रत्सासन की रीमेक फिल्म हैं जो की मनोवैज्ञानिक अपराध पर आधारित है। सोमवार को दूसरे दिन की शूटिंग माल रोड, लाइब्रेरी बाजार और एक स्कूल में हुई। फिल्म में स्थानीय कलाकार भी किरदार निभा रहे हैं। कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखकर शूटिंग चल रही है। शूटिंग के दौरान ज्यादा भीड़ न हो इसलिए आने वाले दिनों में शूटिंग होने वाले क्षेत्रों के नाम उजागर नहीं किया जा रहा है। वहीं इस फिल्म की शूटिंग के लिए लगभग 200 लोग की फिल्म यूनिट मसूरी के कसमंडा पैलेस, जेपी रेजीडेंसी मनोर, जेडब्ल्यू मैरिएट और द सेवाय में ठहरी हैं।

यह भी पढ़ें -  रामलीला का अत्यंत प्राचीन इतिहास है = महात्मा सत्यबोधानंद
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999