मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां पूर्ण रूप से चरम पर हैं ऐसे में चुनाव प्रचार में जुटे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को मौसम परेशान कर सकता है, क्योंकि चुनावी प्रचार में 4 दिन मौसम खलल डालेगा ऐसी संभावनाएं मौसम विभाग द्वारा बताई गई हैं। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है जबकि मैदानी जिलों में पाला और कोहरे के आसार हैं।मौसम विभाग के निदेशक के मुताबिक 2 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं हैं। जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा इसके अलावा 3 फरवरी को गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों में और कुमाऊं के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत में बारिश और बर्फबारी होगी जबकि अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर जिले में बारिश हो सकती है। ठीक इसी प्रकार 4 और 5 जनवरी को भी मौसम में बदलाव होने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जताई गई है, गौरतलब है कि इस समय उत्तराखंड में चुनाव अपने पूरे शबाब पर है। राजनीतिक दल अपने अपने नेताओं की प्रचार में ताकत झोंकने में जुटे हैं लिहाजा यदि मौसम खराब रहा तो बड़े नेताओं का प्रचार में न पहुंचना, राजनीतिक दलों को नुकसान पहुंचाएगा। जबकि बरसात और बर्फबारी स्थानीय प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के लिए भी जनसंपर्क में बाधा बनेगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  नैनीताल में ये नया ट्रैफिक प्लान होगा लागू

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999