अल्मोड़ा।
नगर परिषद के अधिशासी अधिकारी कुछ दिन पूर्व शहर में प्रवेश शुल्क न देने वाले एक दंपति के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि महिला ने न सिर्फ प्रवेश शुल्क वसूलने वाले नगर परिषद के कर्मचारी के साथ अभद्रता की बल्कि उसे झूठे आरोप में पुलिस वालों से पिटवाने और नगर परिषद के अध्यक्ष व अधिशसी अधिकारी को भी महिला ने जमकर गालियां बकीं।
बाद में पति कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आज दोपहर नगर परिषद के सभासदों की बैठक में यह मुद्दा छाया रहा, कर्मचारी यूनियनों ने भी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज न कराए जाने पर हड़ताल की चेतावनी दी थी।नगर परिषद के अधिशासी अधिकारी श्याम सुदंर प्रसाद ने एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट को पत्र भेजकर ममले में मुकदमा दर्ज कराने का आग्रह किया था। शाम को एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। तहरीर के मुमाबिक नगर परिषद ने थाना बाजार गेट पर प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए प्रवेश शुल्क लगाए जाने पर सहमति दी थी।
अल्मोड़ा : प्रवेश शुल्क वसूल रहे नगर परिषद कर्मी से अभद्रता, अध्यक्ष व ईओ को गालियां देने वाले दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999