अल्मोड़ा -यहां जंगल की आज पहुंची गांव में,स्यूरा पैस्यारी में एक मकान जलकर खाक

खबर शेयर करें -


अल्मोड़ा जिले के स्यूरा पैस्यारी गांव के जंगल में लगी गांव तक पहुंच गई। आगने एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग से मकान का सारा सामना जलकर खाक हो गया। आग लगने की जानकारी पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

आग से सारा सामान और खिड़की-दरवाजे जले
मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा नगर से कुछ ही दूरी पर कोसी से लगे स्यूरा पैस्यारी गांव के जंगल में आग लग गई। आग देखते ही देखते गांव तक पहुंच गई और इसकी चपेट में एक मकान आ गया। आग में भवानी दत्त भट्ट का रिहायशी मकान जलकर खाक हो गया। आग से घर में रका सारा सामान और खिड़की-दरवाजे जल गए

Advertisement
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-यहां पर HDMA के उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडे हुए सम्मानित