कार टकरा जाने पर गुस्साएं कावड़ियों ने लाठी डंडों से किया हमला,3 गिरफ्तार

Ad
खबर शेयर करें -

हरिद्वार। यहां बहादराबाद थाना क्षेत्र में कांवड़ से कार टकरा जाने पर गुस्साएं कावड़ियों ने लाठी डंडों से हमला कर कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं कार सवारों के साथ भी मारपीट की। हंगामे की सूचना पर शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार मौके पर पहुंचे और कार सवारों को बचाने के साथही फोर्स बुलाकर दोनों पक्षों को चौकी ले जाया गया। जिनमें से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें -  केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 जून से कराने का निर्णय लिया


जानकारी के अनुसार हरियाणा के सोनीपत से आए लोग गंगा जल लेकर कार से लौट रहे थे। तभी उनकी कार सहारनपुर के गंगोह से आए कांवड़ियों की कांवड़ से टकरा गई। कांवड़ टकरा जाने से नाराज कांवड़िए और उसके साथियों ने कार पर डंडों से हमला कर दिया। फिर कार सवारों को भी बाहर निकालकर पीटा। इतना ही नहीं लाठी डंडों से हमला करके कार को चकनाचूर कर दिया। कार सवारों ने दोबारे गंगा जल लाने की बात भी कही, लेकिन कांवड़ियों ने उनकी एक न सुनी। इसी बीच हंगामे की सूचना एवं ट्रेफिक अब्यवस्थित होने पर बहादराबाद थाना इंचार्ज नरेश राठौर और चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार आदि की टीम ने मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद दोनों ही पक्षों को शांतरशाह चौकी ले जाया गया और कार मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। तीनों कावड़िए सहारनपुर के गंगोह के रहने वाले हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999