उत्तराखंड में राजस्व विभाग में कार्य ना होने से नाराज विधायक द्वारा तहसील में जाकर बवाल करने के बाद जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र चर्चाओं में आ गया है। यहां जसपुर विधायक आदेश चौहान पर तहसील कर्मचारी कानून गो के साथ उनके कार्यालय पर जाकर अभद्र व्यवहार और गाली गलौच करने का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है। जिसके बाद कानूनगो ने कोतवाली में तहरीर देकर विधायक आदेश चौहान और उनके कार्यकर्ताओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
कानून गो सुशील जुनेजा ने विधायक आदेश चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ पटवारी हड़ताल पर चल रहे है तहसीलदार जसपुर द्वारा मुझसे जाति, स्थायी और अन्य कागज बनाने का काम दिया गया है, पिछले 3 दिनों से छुट्टी चल रही थी, एक आदमी तीन दिन पहले खसरा बनाने के लिए आया था तीन दिन की छुट्टी होने के बाद आज आफिस खुला जिसके बाद उन्हें खसरा दे दिया गया, जिसके एक घंटे बाद विधायक आफिस में आये और गाली गलौच करते हुवे अभद्र व्यवहार कर सरकारी दस्तावेज फाड़ दिये, क़ानून गो ने कोतवाली में विधायक आदेश चौहान और उनके कार्यकर्ताओ के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
वंही पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा ने बताया कि आज राजस्व निरीक्षक के कार्यालय में पहुँचकर क्षेत्रीय विधायक और उनके कार्यकर्ताओ ने उनसे अभद्रता करने की तहरीर प्राप्त हुई है, तहरीर के अनुसार रायपुर ग्राम प्रधान द्वारा कुछ कागज मांगे गए थे राजस्व उप निरीक्षक से, लेकिन कुछ दिनों की छुट्टी पड़ जाने के कारण कागज समय पर नही दे पाए और आज सुबह उनके द्वारा कागज दे दिए गए थे परंतु उसके बाद भी दोनों पक्षो में कुछ विवाद हुआ है, क्षेत्रीय विधायक कुछ लोगो के साथ कार्यालय आये थे और इस घटना को मौके पर मौजूद तहसील कर्मचारियो द्वारा देखा गया है, मामले में उपजिलाधिकारी जसपुर द्वारा भी बताया गया है मामले की जांच कर जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। इधर विधायक आदेश चौहान भी कानूनगो के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में जुट गए हैं उनका कहना है कि कानूनगो क्षेत्रवासियों का काम नहीं कर रहा है तथा ग्रामीणों को लगातार भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।