आपकी जेब मे लगा एक और झटका, इन ब्रांडों के महंगा किया दूध

खबर शेयर करें -

महंगाई के इस दौर में एक और झटका लोगों की जेब में लगा ह। जब अमूल के बाद प्रमुख दुग्ध कंपनियों ने भी अपने दूध के दामों में ₹2 प्रति लीटर बढ़ोतरी कर दी है । अब फुल क्रीम दूध के दाम ₹62 प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। मार्च की शुरुआत में ही अमूल कंपनी ने दूध की कीमतों में ₹2 बढ़ाए थे जिसके बाद रविवार से मदर डेयरी, गोपाल जी, परम और पतंजलि ने अपने दूध के दाम भी बढ़ा दिए हैं।अब मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 58 से बढ़कर ₹60 प्रति लीटर, गोपाल जी और परम दूध ₹62 प्रति लीटर, जबकि पतंजलि का दूध ₹60 प्रति लीटर हो गया है। उधर दूसरी तरफ राज्य के अपने ब्रांड आंचल दूध के दाम को लेकर भी डेयरी निदेशालय ने बैठक बुलाई है।अब मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 58 से बढ़कर ₹60 प्रति लीटर, गोपाल जी और परम दूध ₹62 प्रति लीटर, जबकि पतंजलि का दूध ₹60 प्रति लीटर हो गया है। उधर दूसरी तरफ राज्य के अपने ब्रांड आंचल दूध के दाम को लेकर भी डेयरी निदेशालय ने बैठक बुलाई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  मैंने कौन से किया पाप,हां मैंने बेटे-बहू को नौकरी पर लगाया: गोविंद कुंजवाल

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999