आपकी जेब मे लगा एक और झटका, इन ब्रांडों के महंगा किया दूध

खबर शेयर करें -

महंगाई के इस दौर में एक और झटका लोगों की जेब में लगा ह। जब अमूल के बाद प्रमुख दुग्ध कंपनियों ने भी अपने दूध के दामों में ₹2 प्रति लीटर बढ़ोतरी कर दी है । अब फुल क्रीम दूध के दाम ₹62 प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। मार्च की शुरुआत में ही अमूल कंपनी ने दूध की कीमतों में ₹2 बढ़ाए थे जिसके बाद रविवार से मदर डेयरी, गोपाल जी, परम और पतंजलि ने अपने दूध के दाम भी बढ़ा दिए हैं।अब मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 58 से बढ़कर ₹60 प्रति लीटर, गोपाल जी और परम दूध ₹62 प्रति लीटर, जबकि पतंजलि का दूध ₹60 प्रति लीटर हो गया है। उधर दूसरी तरफ राज्य के अपने ब्रांड आंचल दूध के दाम को लेकर भी डेयरी निदेशालय ने बैठक बुलाई है।अब मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 58 से बढ़कर ₹60 प्रति लीटर, गोपाल जी और परम दूध ₹62 प्रति लीटर, जबकि पतंजलि का दूध ₹60 प्रति लीटर हो गया है। उधर दूसरी तरफ राज्य के अपने ब्रांड आंचल दूध के दाम को लेकर भी डेयरी निदेशालय ने बैठक बुलाई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  अतिक्रमण को लेकर वन विभाग का आदेश, वन भूमि में बसे गोठ, खत्ते, वन ग्राम आदि अतिक्रमण की जद से बाहर