बिंदुखत्ता मालिकाना हक को लेकर बढ़े एक और कदम:- सीडीओ नैनीताल ने इन विभागों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को कल मंगलवार को बिंदुखत्ता बुलाया

खबर शेयर करें -

लालकुआं। मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल ने वन अधिकार अधिनियम 2006 की जानकारी आम जनमानस को मुहैया कराने के लिए आगामी 11 अप्रैल को बिंदुखत्ता तथा 13 अप्रैल को बागजाला गौलापार में जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया है, जिसके लिए तमाम विभागों के उच्चाधिकारियों को पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल द्वारा जारी किए गए पत्र की प्रति तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी, उप जिलाधिकारी हल्द्वानी, जिला समाज कल्याण अधिकारी और खंड विकास अधिकारी को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि जिलाधिकारी द्वारा भेजे गए पत्र के अनुपालन में आगामी 11 अप्रैल को पुराना बिंदुखेड़ा बिंदुखत्ता में तथा 13 अप्रैल को प्रसार प्रशिक्षण केंद्र बागजाला गौलापार में वन अधिकार अधिनियम 2006 के अनुपालन के विषय में आम जनमानस को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया है, उक्त शिविर में क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट भी उपस्थित रहेंगे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  देश में कोरोना वायरस ने फिर से पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 2,994 नए मामले

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999