जूनियर असिस्टेंट समेत 224 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करें

खबर शेयर करें -


,भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) नई दिल्ली ने जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के कुल 224 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां ऑफिशियल लैंग्वेज, अकाउंट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और फायर सर्विस विभागों के लिए की जाएंगी। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली समेत 11 राज्यों के अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।
जूनियर असिस्टेंट, कुल पदः 152 (अनारक्षित-63)
(कार्यक्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)
फायर सर्विस, पद : 152 (अनारक्षित-63)
■ योग्यता: दसवीं के साथ मेकेनिकल /ऑटोमोबाइल या फायर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो। या 12 वीं पास हो।
■ उम्मीदवार के पास हल्का वाहन चलाने का वैध लाइसेंस होना चाहिए।
वेतनमान : 31,000 से 92,000 रुपये।
सीनियर असिस्टेंट, कुल पदः 72 (अनारक्षित-33)
(कार्यक्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)
■ ऑफिशियल लैंग्वेज, पद: 04 (अनारक्षित-01)
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से हिंदी या अंग्रेजी विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री हो। साथ ही स्नातक स्तर पर हिंदी या अंग्रेजी विषय शामिल रहा हो।
■ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव।
■ अकाउंट्स, पद : 21 (अनारक्षित-10)
योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बीकॉम या समकक्ष योग्यता हो। :
■ कंप्यूटर में एमएस ऑफिस का ज्ञान हो। संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का कार्यानुभव हो।
■ इलेक्ट्रॉनिक्स, पदः 47 (अनारक्षित-22)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 05 मार्च 2025
आवेदन शुल्क
■ 1000 रुपये। एएआई में एक वर्ष की अप्रेंटिशिप पूरा करने वाले एससी/एसटी वर्ग, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
■ योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन या रेडियो इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
वेतनमान: 36,000 से 1,10,000 रुपये।
आयु सीमा
न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 05 मार्च 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
एससी/एसटी को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा, कंप्यूटर साक्षरता परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें 👉 देहरादून : (बड़ी खबर) नौकरी के लिए लाखों और फर्जी नियुक्त पत्र भी थमा दिया, अब मिली फरार महिला
इन शहरों में होगी परीक्षा
दिल्ली/एनसीआर, आगरा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, देहरादून, रुड़की, जयपुर, जोधपुर, कोटा, अम्बाला, बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), हमीरपुर,
जम्मू, सांबा, अमृतसर, जालंधर, चंडीगढ़, मोहाली, पटियाला, भोपाल, इंदौर और जबलपुर।
आवेदन प्रक्रिया
अभ्यथी आधिकारिक वेबसाइट (www.aai.aero) पर जाएं और ‘करियर्स’ पर क्लिक करें।
नये पेज पर Recruitment Notification (Advt. 01/2025/NR) for filling up vacancies in Non-Executive cadres in Northern Region-AAI. के आगे क्लिक करें।
■ अब नोटिफिकेशन के ठीक सामने ‘डाउनलोड’ पर क्लिक करें और पीडीएफ को अच्छी तरह से पढ़ लें।
पात्र होने पर पिछले पेज पर वापस जाएं और नये वेबपेज पर ‘कैंडिडेट लॉगइन’ के ठीक नीचे ‘न्यू यूजर’ पर क्लिक करें
अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें। पिछले पेज पर वापस जाकर ‘लॉगइन’ पर क्लिक करें।
फील्ड इंजीनियर के पदों पर आवेदन का मौका
रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (राइट्स) ने फील्ड इंजीनियर के छह पदों को भरने के लिए युवा उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 मार्च 2025 है।
फील्ड इंजीनियर, कुल पद: 06
योग्यता : दसवीं के साथ (इलेक्ट्रिकल में
ट्रेडमैनशिप / इलेक्ट्रीशियन पावर डिस्ट्रीब्यूशन इलेक्ट्रीशियन मैकेनिक्स / इंस्ट्रूमेंट /टेक्नीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम/इलेक्ट्रीशियन) ट्रेड में आईटीआई हो।
सोलर पीवी सिस्टम में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 25,120 रुपये।
आयु सीमा
■ अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम हो। गणना 05 मार्च 2025 से की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
■ लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा।
आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट सरकार के नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
परीक्षा स्थल : मुंबई
नियुक्तिः अनुबंध के आधार पर एक वर्ष के लिए।
आवेदन शुल्क
■ सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 300 रुपये देय है। शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी : जीजा की ज़मीन बेच दी साले ने, 14 लाख रुपये हड़प लिए मुकदमा दर्ज
आवेदन प्रक्रिया
अभ्यर्थी राइट्स की आधिकारिक वेबसाइट www.rites. com पर लॉगइन करें। होमपेज पर दिए गए करियर सेक्शन के अंदर
वैकेंसीज में जाएं।
■ खुलने वाले पेज पर ‘Recruitment of Engineering Professional ( Field Engineer)on Contract Basis for Western region’ नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा।
■ नोटिफिकेशन डाउनलोड कर अच्छी तरह पढ़कर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।
■ पिछले पेज पर वापस आएं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
■ लॉगइन आईडी, पासवर्ड या जन्म तिथि डालकर लॉगइन करें। आवेदन पत्र खुल जाएगा। आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियां भरें।
■ आवेदन पत्र भरने के बाद मेक पेमेंट लिंक पर क्लिक कर शुल्क का भुगतान करें। अंत में भरे हुए आवेदन पत्र की जांच कर सब्मिट कर दें। आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए आपने पास सुरक्षित रख लें।
रेलवे में खेल कोटे के तहत 38 पदों पर भर्ती
| आरआरसी उत्तर रेलवे
रेलवे भर्ती सेल उत्तर रेलवे (आरआरसी उत्तर रेलवे)
ने ग्रुप डी के 38 रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। इनमें फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन और खोखो समेत अन्य खेल शामिल हैं। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी आरआरसी की Pytho वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है और इसकी अंतिम तिथि 09 मार्च 2025 है।
ग्रुप डी, कुल पदः 38 (खेल के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)
■ फुटबॉल (पुरुष)
पद : 02
भारोत्तोलन (पुरुष)
पद : 05
खो-खो (पुरुष)
पद : 03
■ एथलेटिक्स (महिला)
पद : 02
■ एथलेटिक्स (पुरुष)
पद : 02
मुक्केबाजी (पुरुष)
पद : 03
■ टेनिस (पुरुष)
पद : 03
गोल्फ (पुरुष)
पद : 01
■ तैराकी (पुरुष)
पद: 01
टेबल टेनिस (पुरुष)
पद : 02
हॉकी (पुरुष)
पद : 05
■ बैडमिंटन (पुरुष)
पद : 03
बास्केटबॉल (महिला)
पद : 01
कुश्ती (महिला)
पद: 01
आवेदन शुल्क
■ सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के के लिए 500 रुपये और एससी/एसटी वर्ग / महिलाओं और दिव्यांगों के लिए शुल्क 250 रुपये देय है।
यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी :(बड़ी खबर) क्रेशर और वाहन स्वामियों का चूहे- बिल्ली वाला खेल, फिर रेट 2 रूपये कम, आंदोलन शुरू
क्रिकेट (पुरुष)
पद : 04
योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास हो।
■ विश्व कप (जूनियर/सीनियर) में देश का प्रतिनिधित्व किया हो।
■ या कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में कम से कम तीसरा स्थान प्राप्त किया हो।
■ या सीनियर/युवा/जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कम से कम तीसरा स्थान। या 3 भारतीय ओलंपिक संघ के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। नोट : आवेदक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
वेतनमान : 18,000 से 56,900 रुपये।
आयु सीमा
■ न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष से कम हो। चयन प्रक्रिया : ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर ।
आवेदन प्रक्रिया
■ आधिकारिक वेबसाइट (www.rrcnr.org) पर लॉगइन करें।
■ होमपेज पर स्क्रॉल कर के नीचे आएं।
■ यहां ‘ Kind Attention: Employ ment Notification No.: RRC/NR-01/2025/Sports Quota/Gr-D dated 04/02/2025…’ नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
■ इसके बाद पीडीएफ डाउनलोड कर लें। आवेदन करने से पहले इसे अच्छी तरह पढ़ लें।
■ रजिस्ट्रेशन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं। यहां नोटिफिकेशन के ऊपर ही ‘अप्लाई’ का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
नए पेज पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित मांगी गई सभी जानकारियां देकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
■ अब आवेदन-पत्र भरने के लिए फिर से होमपेज पर आएं और यहां नीले बॉक्स में दिए ‘लॉगइन /अप्लाई’ के विकल्प पर क्लिक करें।
■ नए पेज पर यूजर आईडी दर्ज करें और अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी दर्ज कर ‘लॉगइन’ पर क्लिक करें। आवेदन पत्र खुल जाएगा।
■ आवेदन पत्र में अपना नाम, जन्म तिथि, आयु, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी सहित मांगी गई सभी व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज करें। इसके बाद शैक्षणिक योग्यताओं का विवरण दर्ज करें। आवेदन पत्र भरने के बाद निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
■ इसके साथ ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। आवेदन पत्र को सब्मिट करने से पहले उसका प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।
अपने मोबाइल

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999