चम्पावत
अपरजिलाधिकारी श्री त्रिलोक सिंह मर्तोलिया की अध्यक्षता में जिला सभागार में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम में सहयोग प्रदान करने हेतु जनपद के आशा कोऑर्डिनेटर, स्वयंसेवी संस्था, गैर स्वयंसेवी संस्था एवं स्वयं सहायता समूह की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अपरजिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना वायरस (कोविड-19) के संबंध में अपने स्तर से प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया गया। उन्होंने कोरोना के संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए जिलावासियों को सर्तकता एवं बचाव उपायों की जानकारी देने एवं उनमें जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से स्वयंसेवी संस्थाओं का अपेक्षित सहयोग मांगा।
उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों की समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वर्तमान संकट को देखते हुए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम सभी अपने स्तर पर अपने संसाधनों के माध्यम से आम जनों तक शासन के कोरोना रोकथाम संबंधी निर्देश को पहुंचाकर शासन के साथ सहयोग करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जितने भी लोगो की सैम्पलिंग की जाएगी उन्हें कोविड किट वितरण में सहयोग लिया जायेगा। अपरजिलाधिकारी ने सामाजिक संगठनों के सदस्यों से अपील है कि क्षेत्र में कार्य करते समय शासन द्वारा जारी एडवाईजरी का पालन करें। स्वयं को सुरक्षित रखना भी अत्यंत आवश्यक है। इस विपदा की घड़ी में लोगों को जागरुक करने तथा घर पर ही रहने के लिए प्रेरित करने में शासन-प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आज से 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगो का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए सभी स्वयं सेवी संस्था अपने स्तर से प्रचार प्रसार कर लोगो को टीकाकरण के लिए प्रेरित करे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0पी0 खण्डूरी बताया कि लोगों को शारीरिक दूरी, फेस मास्क का प्रयोग, हैंड वांशिग प्रोटोकाल एवं आवश्यकतानुसार सैनिटाइजर के उपयोग के प्रति जागरूक करके संक्रमण के प्रसार को पूरी तरह से रोका जा सकता है। उन्होंने कोरोना संक्रमण और उसके बचाव के साथ आगे फैलने से रोकने के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जाएगी, के संबंध में सभी को विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में 359 आशाएं ग्रामीण क्षेत्रो में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। प्रत्येक आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो में कोविड किट वितरित किये जायेंगे। सभी आशा कोऑर्डिनेटर, स्वयंसेवी संस्था, गैर स्वयंसेवी संस्था एवं स्वयं सहायता समूह ने कहा कि वह प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे
बैठक के दौरान अद्धैत आश्रम मायावती स्वामी सुह्रदानंद, अध्यक्ष शिवशक्ति नादबोरा किरन पांडे, ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी लोहाघाट राजू गड़कोटी, समाज सेविका लोहाघाट रीता गहतोड़ी, हरित सेवा समिति टनकपुर कैलाश चन्द्र भट्ट, चाइल्ड लाइन ललिता बोहरा समेत अन्य स्वयंसेवी संस्था के लोग व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उपस्थित रहें।
कोरोना के संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए जिला वासियों को सर्तकता एवं बचाव उपायों की जानकारी दी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999