हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में डाला डाका, जांच में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें -



हरिद्वार में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं. रविबार को हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. व्यापारियों ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश भागने में कामयाब हो गए.


घटना रविवार की है. हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में घुसे और वारदात को अंजाम दिया. चोरी करने के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गए. व्यापारी और कर्मचारी ने बदमाशों का पीछा किया. लेकिन आरोपी रानीपुर मोड़ से होते हुए आर्य नगर चौक की तरफ भागने लगे.

यह भी पढ़ें -  एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था पदाधिकारियों ने भारतीय सेना के जवानों के साथ मिलकर हल्द्वानी आर्मी कैंट में फलदार छायादार पौधारोपण

जांच में जुटी पुलिस
पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने पीछा कर रहे व्यापपरी को हथियार दिखाए. जिसके बाद व्यापारी रुक गए और बदमाश भागने में कामयाब हो गए. सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999