लाल कुआं -भाजपा नेता और नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष के खिलाफ धारा 376/506 के तहत मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के जनपद नैनीताल से इस वक्त की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस कप्तान ने दुष्कर्म और शोषण के मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ़ कारवाही के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद भाजपा नेता और नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा और उसके चालक के खिलाफ पुलिस ने लाल कुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  गुच्चूपानी के पास टापू में फंसे 10 युवक, SDRF ने किया रेस्क्यू

आपको बताते चलें लालकुआँ बिन्दुखत्ता काररोड निवासी महिला ने दुग्ध संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मुकेश बोरा पर दुष्कर्म और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। पुलिस कप्तान को शिकायत पत्र देकर पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई थी। कप्तान के आदेश के बाद लालकुआँ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

लालकुआँ पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया कि महिला की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है तथा मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को सुगम आवागमन हेतु काठगोदाम-हनुमानगढी रोपवे का निर्माण जल्द ही प्रारम्भ होगा

लालकुआं थाने में महिला की शिकायत पर हुआ शीघ्र अभियोग पंजीकृत

लालकुआं थाने में एक महिला द्वारा मुकेश बोरा दुग्ध संघ अध्यक्ष लालकुआ द्वारा दुष्कर्म करने और धमकाने का मामला संज्ञान में आया था। मामले को गम्भीरता से लेते हुए SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर आज दिनाक- 01/09/3024 को लालकुआं थाने में FIR NO- 170/2024 धारा- 376 (02)(n)/506 भा0द0वि0 बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया है ।

यह भी पढ़ें -  अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार नेपाली मूल के दो युवकों की मौत

मामले में जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999