गंगोलीहाट में शाम 3 बजे से बारिश शुरू, जंगलों की आग बुझी, लोगों ने निकाले गर्म कपड़े

खबर शेयर करें -



सोमवार की सायं तीन बजे से गंगोलीहाट में बादलों का उमड़ना शुरू हुवा और उसी के साथ ठंडी हवाएं व गरज के साथ हल्की बारिश शुरू हुई । शाम सवा चार बजे घने बादलों के कारण गंगोलीहाट में अंधेरा हो गया और मूसलाधार बारिश शुरू हुई । बारिश से सबसे अधिक राहत विगद कई दिनों से जंगलों में लगी आग तो बुझी ही वही धुएं के कोहरे व गर्मी से लोगो को राहत मिली ।

लोगों को गर्म कपड़े बाहर निकालने पड़े । वही गंगोलीहाट पहुंचे पर्यटको ने बारिश के मौसम का खूब आनंद लिया और बारिश का लुफ्त उठाया । बारिश होने से जहां किसान व आम लोग खुश हुए तो बन विभाग के कर्मचारियों व जंगलों की आग बुझाने वाले पर्यावरण प्रेमियों को भी राहत मिली । खबर लिखे जाने तक गरज के साथ बारिश जारी थी । बारिश व आसमान के घड़कने से 1 घंटा बिजली भी गुल रही

Advertisement
यह भी पढ़ें -  मकर संक्रांति पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, गंगा में लगा रहे आस्था की डुबकी