सितारगंज-जायड्स के ठेका श्रमिकों का संर्घष जारी

खबर शेयर करें -

, सितारगंज
सिडकुल सितारगंज की अवैध तरीके से बंद जाॅयडस वेलनेस कम्पनी के ठेका श्रमिकों ने कम्पनी को खोलने की मांग उठायी। और बंधी से अब तक के वेतन भुगतान कि मांग की।

इस दौरान हुई आम सभा को सम्बोधित करते हुए सिडकुल कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन के संयोजक नरेन्द्र सिंह ने कहा कि सिडकुल सितारगंज स्थित जाॅयडस वैलनेस कम्पनी प्रबंधन ने 2022 में बिना किसी वैधानिक प्रक्रिया अपनाए कम्पनी को बंद कर दिया था। बाद में प्रशासन ने कम्पनी की बंदी को अवैध घोषित कर दिया। परंतु सरकार व प्रशासन ने अवैध बंदी घोषित करने के बाद कम्पनी के खिलाफ जो कार्यवाही करनी थी वह नही की। श्रम कानूनों के तहत अवैध बंदी घोषित होने पर या तो शासन प्रशासन द्वारा कम्पनी खुलवानी चाहिये या फिर श्रमिकों को अभी तक का वेतन दिलाना चाहिये। जिसके श्रमिक हकदार हैं।
यूनियन की नेता अनिता अन्ना ने कहा कि सरकार व प्रशासन के समक्ष कई बार मामले को विभिन्न माध्यमों से उठाया गया है परंतु सरकार कम्पनी मालिक के खिलाफ कार्यवाही को तैयार नही है। जिस कारण श्रमिकों को उनके हक अधिकार से अभी तक वंचित रखा गया है। यदि जल्द ही हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।
श्रमिकों ने मांग की कि जाॅयडस कम्पनी को तुरंत खोला जाए और श्रमिकों को अभी तक का वेतन व मुआवजा दिया जाए।
नरेन्द्र सिंह, नीलम, संजीव, भजनलाल ,सुरेश, ज्योति चंद, उषा, मो. कासिम, हरदेव सिंह, तुलसी राम, त्रिवेणी शंकर, अर्जुन देव, सुब्रत मंडल, खीमा पंत,आनंद मिस्त्री, सूरज भारती, कुंदन, नंद किशोर, प्रेम सिंह, राहुल, ओमकार सिंह, भजन लाल, शोभित सिंह, हरीश चंद्र, हेमा, रूकसार, नीलम, संजीव कुमार, रामवतार, नरेंद्र पाल, नन्दकिशोर, जयहिन्द, लाल मनोहर, शहनबाज, कन्हैया लाल, पारस , नरेन्द्र पाल, गौरव कुमार, रिजवान, विपिन कुमार, हरिओम भारती, मंजीत सिंह, हरेन्द्र कुमार, गुरमेज , भारत सिंह, तुलसी, रोहित श्रीवास्तव , रामपाल, राजकिशोर, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, त्रिलोचन भटट, नरेंद्र पाल, सूरज भारती, सबीना,काशीराम, रोहित श्रीवास्तव,नन्दराम, गणेश, नवीन चन्द्र जोशी, जयपाल, शिव कुमार, हर प्रसाद, प्रद्युम्न, विनोद सिंह, शनिदेव सिंह राना, रजनीश कुमार पाठक, पंकज सिंह, सनी सिंह, लक्ष्मन सिंह, प्रेम सिंह, शिवकुमार, नरेंद्र गिल, आशिक अंसारी, विश्वनाथ, बिट्टू सिंह, आत्माराम, सूरज सिंह भंडारी,गुरभेज, अशोक सिंह, सिफतैन, जाफर, धर्मानन्द जोशी, मिथुन सिंह, शिखर कुमार, श्याम सिंह राना, नरेन्द्र सिंह, कपिल मटियाली, सिमरजीत सिंह, गौरव नेगी, जगदेव सिंह, मोहम्मद कासिम, सौहेल, अजीत सिंह, विपिन सिंह, महेन्द्र, रवि सिंह, राना, लाल सिंह, गुलाब सिंह, सबीना, सुरेन्द्र कुमार, रामपाल,हरप्रसाद,मलकित सिंह,रूकसार, प्रताप सिंह, महताब सिंह सहित जाॅयडस कम्पनी के कई श्रमिक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-हिंसा में शामिल 04 उपद्रवी गिरफ्तार, अब तक 100 उपद्रवियों को भेजा सलाखों के पीछे

अनिता अन्ना

धामी सरकार होश मैं आओ!✊
शासन प्रशासन होश मैं आओ!
अवैध तरीके से बंद जॉयडस कंपनी पर अब तक कोई कारवाई क्यों नहीं हुई जवाब दो?✊
धामी सरकार जवाब दो!✊

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999