

हल्द्वानी से दुखद खबर सामने आई है, यहाँ दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाकर घर लौट रहे सेना के जवान की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। अमृतपुर,रानीबाग के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार जवान को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल जवान को राहगीरों की मदद से अस्पताल (Hospital) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान दीपक जोशी निवासी खुशी पार्क,जयनगर, दिनेशपुर के रूप में हुई है। वो एनएसजी (NSG) चेन्नई में पैरा कमांडो के रूप में तैनात थे और साल 2017 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे | बताया जा रहा है दीपक 22 जून को छुट्टी लेकर घर आए थे , बुधवार को वो अल्मोड़ा में अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने गए थे और रात में बाइक से वापस लौट रहे थे | उसी दौरान अमृतपुर,रानीबाग के पास तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। सड़क पर घायल अवस्था में पड़े जवान को राहगीरों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। वहीं पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम (Post mortem) कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।