सेना भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला भगौड़ा सिपाही विक्की गिरफ्तार, ठगे लाखों रुपए

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में लगातार ठगों का जाल बढ़ता जा रहा है। जो अलग-अलग पैंतरे अपनाकर लोगों को ठग रहें हैं।
जानें पूरा मामला
ऐसा एक मामला सेना भर्ती में ठगी करने का सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार सेना भर्ती के नाम पर चार लोगों को ठगा गया था। बताया गया कि थाना कैंट में 25 अक्तूबर को उत्तराखंड में जिला अल्मोड़ा थाना रानीखेत के गांव बमस्यूं निवासी विशाल देव ने ऊधम सिंह नगर के वार्ड एक टैगोर नगर निवासी विक्की मंडल, नैनीताल में वार्ड दस गोरखपुर हल्द्वानी निवासी आनंद सिंह और उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि इन लोगों ने विशाल के अलावा रानीखेत के ही गांव वजीना के सौरभ देव, गांव भीटार कोटे के मनीष सिंह और कुनखेत के सोहन सिंह बिष्ट की अग्निवीर और एमईएस में नौकरी लगवाने के नाम पर कैंट में बुलाकर 11 लाख रुपये ठग लिए। जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ितों ने थाना कैंट में रिपोर्ट दर्ज कराई।
किया गया गिरफ्तार
बताया है कि गिरोह का सरगना विक्की मंडल है। जो सेना का भगोड़ा सिपाही है। जिसे मंगलवार को आर्मी इंटेलिजेंस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया और पूछताछ कर कैंट पुलिस को सौंप दिया। अब कैंट पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आज बुधवार को उसे जेल भेजा जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  टनल में फंसे मजदूरों को निकालने की रात भर कोशिश रही जारी.मिली बड़ी सफलता. हुआ मजदूर से संपर्क. प्रधानमंत्री ने ली हालत की जानकारी।.

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999