

उत्तराखंड राज्य में पंचायत चुनावों से पहले STF की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एसटीएफ और रुद्रपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8 ऑटोमैटिक पिस्टल और मैगजीन बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी लूट और हथियार तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है।
रुद्रपुर से गिरफ्तार हुआ अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर
एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने रुद्रपुर थाना पुलिस के साथ मिलकर बुधवार देर रात बागवाला निवासी 24 वर्षीय खजान सिंह पुत्र गुरचरण सिंह को गिरफ्तार किया। खजान सिंह के कब्जे से 32 बोर की 5 और .30 बोर की 3 पिस्टल बरामद हुई हैं। बरामद हथियारों के साथ मैगजीन भी मिली हैं। पुलिस का कहना है कि यह खेप आगामी पंचायत चुनावों के दौरान संभावित गड़बड़ी फैलाने के उद्देश्य से लाई जा रही थी।

मध्यप्रदेश से जुड़ा है तस्करी का नेटवर्क
पूछताछ में खजान सिंह ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से सरताज नामक एक बड़े हथियार तस्कर से यह पिस्टल मंगवाता था। वह और उसके साथी उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में इन हथियारों की सप्लाई करते थे। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में इस गिरोह के चार अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी मिली है। एसटीएफ अब उन पर भी कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है।