Asim Munir की खिसकी बुद्धि! भारत के खिलाफ ऑपरेशन की बताकर PAK PM को गिफ्ट कर डाली की चीनी फोटो

Ad
खबर शेयर करें -

army-chief-asim-munir gifted-photo-of-chinese-drills-to-pak-pm-shehbaz-sharif

Asim Munir Gifted photo of chinese drills to Pak PM: पाकिस्तान की राजनीति और सेना एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार बन गई है। इस बार वजह बनी एक ऐसी तस्वीर जो प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ (pak pm shehbaz sharif) को भारत के खिलाफ ऑपरेशन की बताकर गिफ्ट (gifted photo of chinese drills ) में दी गई। ये तस्वीर और किसी ने नहीं बल्कि Pakistan Army Chief Asim Munir ने दी है। असल में वो तस्वीर चीन की 2019 की मिलिट्री ड्रिल की थी।

Asim Munir ने पाक के पीएम को गिफ्त की पांच साल पुरानी चीनी फोटो

दरअसल हाल ही में Pakistan Army Chief Asim Munir ने इस्लामाबाद में एक हाई-प्रोफाइल डिनर रखा। इस मौके पर प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, विदेश मंत्री इशाक डार समेत तमाम बड़े चेहरे मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए BJP ने जारी की पर्यवेक्षकों की सूची, इन मिली अहम जिम्मेदारी

मकसद ऑपरेशन बनयान-अल-मार्सूस के नाम पर पाक सेना की बहादुरी को सलाम करना था। लेकिन जैसे ही असीम मुनीर ने शहबाज़ को एक फ्रेम की हुई फोटो गिफ्ट की और उसे भारत पर ‘विजय’ का प्रतीक बताया। वैसे ही असलियत सामने आने पर बवाल मच गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

कुछ ही घंटों में फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। नेटिजन्स ने जल्दी ही पहचान लिया कि ये तो चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की 2019 की सैन्य एक्सरसाइज की तस्वीर है। एक यूज़र ने कटाक्ष करते हुए लिखा, “जब जंग में जीत नहीं मिलती तो फोटोशॉप से ही सही…।” वहीं किसी ने पूछा, “क्या अब पाकिस्तान अपनी फर्ज़ी फतह के लिए चीन से तस्वीरें भी उधार लेता है?”

यह भी पढ़ें -  DM ने मारा अस्पताल में छापा, CMS समेत चार चिकित्सक मिले नदारद, वेतन रोकने के दिए निर्देश

फर्जी फोटो गिफ्ट कांड पर पाक सरकार की चुप्पी

इस ट्रोलिंग के बीच सबसे बड़ी विडंबना ये रही कि ये ड्रामा भारत के सफल “ऑपरेशन सिंदूर” के कुछ ही दिनों बाद हुआ। भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले का जवाब देते हुए 6-10 मई के बीच पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। चार दिन की इस सैन्य कार्यवाही में भारत ने पाकिस्तान के कई ड्रोन्स और मिसाइल लॉन्च साइट्स तबाह कर दी थीं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बेरोजगार संघ का प्रदेशभर के युवाओं से आह्वान: 9 नवंबर को देहरादून में पुलिस भर्ती आयु सीमा बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक आंदोलन में जुड़ें।

इस पूरी फर्जी फोटो गिफ्ट कांड पर अब तक न तो पाक सेना ने कुछ सफाई दी है, न ही सरकार ने कोई बयान जारी किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे पाकिस्तान की “वर्चुअल जीत” बता कर जमकर हंसी उड़ा रहे हैं

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999