जनता दरबार में भगत ने फरियादियों की फरियाद कहां 15 दिन में होगा सभी समस्याओं का समाधान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी।सोमवार को जनपद के कालाढूंगी तहसील के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज दोगड़ा में जनता दरबार में फरियादियों द्वारा प्रमुख समस्याओं में विद्युत, सडक, पानी, शिक्षा, विभिन्न प्रमाण-पत्र, आर्थिक सहायता रोजगार आदि से सम्बन्धित 32 समस्यायेें एवं शिकायतें दर्ज हुई। अधिकांश समस्याआंे का मौके पर निस्तारण करते हुये शेष समस्याओं को माननीय विधायक कालाढूंगी श्री बंशीधर भगत जी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई मे पंजीकृत समस्याओं को 15 दिन के भीतर शिकायतों के निस्तारण की अनुपालन आख्या प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, तथा निस्तारण कार्यवाही से आवेदन कर्ता को भी अवगत करायें

यह भी पढ़ें -  उपकरागार हल्द्वानी से 122 विचारधीन बंदियों को 90 दिन की अंन्तरिम जमानत पर रिहा किया गया


जनता दरबार मे 4 महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का भी वितरण किया गया एवं सात स्वयं सहायता महिलाओं को इलाज के अवलेट आवंटित किए गए विधायक जी ने माननीय विधायक जी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनता के हित में तत्परता के साथ आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें!
जनता दरबार में पशुपालन विभाग द्वारा 25 लाभार्थियों को दवा वितरण स्वास्थ विभाग द्वारा 40 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोविड-19 टीका लगाया गया व दवाई वितरण की गई उद्यान विभाग द्वारा 15 लाभार्थियों को बीज वितरण, कृषि विभाग द्वारा पात्र लाभार्थियों को कृषि यंत्र, समाज कल्याण विभाग मैं 10 आवेदन प्राप्त हुए एवं यू डी आई कार्ड वितरण किए गए बाल विकास विभाग द्वारा 4 महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरण किए गए, खाद्य विभाग मैं राशन से संबंधित 3 आवेदन प्राप्त हुए, जिला होम्योपैथिक बच्चों को दवा वितरण किया गया आयुर्वेदिक द्वारा लाभार्थियों को 74 किट वितरण किए गए, सीएससी के अंतर्गत 3 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि वितरण किए गए
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 संदीप तिवारी, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, परियोजना अजय सिंह के साथी संबंधित विभाग के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे !

यह भी पढ़ें -  यहां बिना किसी मैसेज या कॉल के खाते से उड़ गए 31 लाख रुपए

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999