जिले में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुलदार के हमले के मामले लगातार सामने आ रहे है। काफलीगैर क्षेत्र में अभी तक गुलदार दर्जनो मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है।
कल देर शाम बागेश्वर जिले के काफलीगैर तहसील के नाघर जोशीगाव में घर के आंगन में खड़ी युवती पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। लोगो के हल्ला करने पर गुलदार जंगल की और भाग गया। गुलदार के हमले में युवती की दाए पैर जख्मी हो गया। युवती को आसपास के लोग 108 के माध्यम से जिला अस्पताल ले आए जहा युवती का उपचार चल रहा है।
ग्रामीणों ने बताया की गांव में इन दिनों धान कटाई और मढ़ाई का कार्य चल रहा है। कल देर शाम भी गांव के ज्यादातर घरों में मढाई का कार्य चल रहा था। वही मनीषा पुत्री आनंद सिंह भंडारी 21 वर्ष भी घर के आंगन में खड़ी थी। तभी गुलदार ने उस पर अचानक हमला कर दिया। ग्रामीणों के हल्ला करने पर गुलदार उसके दाएं पैर को चोटिल कर जंगल की और भाग गया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहा उसका उपचार किया गया। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने की मांग की है।