बागेश्वर में लागू हुई आचर संहिता, पांच सितंबर को होगा मतदान

Ad
खबर शेयर करें -

बागेश्वर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब बागेश्वर जिले में आचर संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।

बागेश्वर में लागू हुई आचर संहिता
बागेश्वर जिले में आचर संहिता लागू कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक पूरे जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है। धारा 144 भी लागू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  कार गहरी खाई में गिरी.एक व्यक्ति की मौत.SDRF ने रेस्क्यू अभियान चलाकर लाश का किया रेस्क्यू।।

निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि आचार संहिता का पालन कड़ाई से कराया जाएगा। इसके लिए टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। इसके साथ ही पेड न्यूज पर भी नजर रखी जाएगी।

118225 मतदाता चुनेंगे अपना विधायक
पांच सितंबर को बागेश्वर विधानसभा सीट पर उप चुनाव होगा। जिसमें 118225 मतदाता अपना विधायक चुनेंगे। जिसमें से 58,180 महिला तो 60,045 पुरुष मतदाता है। जबकि जिले में सर्विस मतदाताओं की संख्या 2207 है। सर्विस मतदाताओं में 57 महिला मतदाता भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  आज से महंगे हुए ये प्रोडक्ट्स…. अस्पतालों में इलाज पर भी पड़ेगा असर…..

विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन में बांटा
बता दें कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 172 मतदान केंद्र हैं। जबकि 188 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इसके साथ ही बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन और 28 सेक्टर में बांटा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए जल्द ही कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999