नए साल के नजदीक आते ही उत्तराखंड के प्रसिद्ध स्कीइंग गंतव्य औली में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है. बर्फ की सफेद चादर से ढका औली इस समय किसी स्वर्ग से कम नहीं लग रहा है, जो पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहा है.
औली में उमड़ रहा पर्यटकों का सैलाब
सोमवार से ही उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. औली भी बर्फबारी की सफेद चादर से ढका हुआ है. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. साल के अंत में छुट्टियां मनाने और नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक औली पहुंच रहे हैं, जिससे यहां चहल-पहल और रौनक का माहौल बन गया है.
GMVN की बुकिंग फुल
बता दें औली में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है. जिसके चलते जीएमवीएन में बुकिंग फुल हो चुकी है, जबकि प्राइवेट होटलों में अभी तक 60 से 70 प्रतिशत बुकिंग आई है. बर्फबारी होने पर औली में पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है. औली के होटल व्यवसायियों का कहना है कि बर्फबारी होने के बाद से पर्यटकों की बुकिंग आने का सिलसिला शुरू हो गया है.
बर्फबारी के चलते खतरनाक हुए रास्ते
भारी बर्फबारी के चलते औली जाने वाले रास्ते फिसलन भरे और खतरनाक हो गए हैं. बर्फीली सड़कों पर वाहनों को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में पुलिस के जवान अपनी जान कोखिम में डालकर सड़क के किनारे तैनात हैं और वाहन चालकों को सुरक्षित ढंग से आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं. साथ ही चालकों को धैर्य और सावधानी बरतने की सलाह भी दे रहे हैं