बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड : शूटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई

खबर शेयर करें -




नानकमत्ता के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या को 11 दिन बीत चुके हैं। उधमसिंह नगर पुलिस ने अभी तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन बाबा तरसेम के हत्यारे अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

शूटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
बाब तरसेम सिंह हत्याकांड का मास्टर माइंड आखिर कौन है, आखिर क्यों बाबा की हत्या का षड्यंत्र रचा गया ये रहस्य बना हुआ है। पुलिस के उच्च अधिकारियों का कहना है कि हत्याकांड के मास्टर माइंड तक पहुंचने में जांच की कडिय़ों को जोड़ते हुए ठोस सुबूत एकत्रित किए जा रहे हैं। सभी आरोपियों पर हत्या का षडयंत्र रचने, शार्प शूटरों को हथियार और पैसे मुहैया कराने का आरोप है।

यह भी पढ़ें -  गणतंत्र दिवस परेड, देहरादून में सूचना विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

अफवाह फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई
एसएसपी ने कहा कि हत्याकांड के मास्टर माइंड तक पहुंचने के लिए साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। मजबूत साक्ष्य मिलने के बाद सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इस मामले में सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999