भीमताल। भले ही कोरोना महामारी के चलते कैंची धाम मंदिर ट्रस्ट ने मेले का आयोजन नहीं कराया लेकिन बाबा नीम किरोरी महाराज के भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं देखी गयी। सुबह से शाम तक करीब छह हजार से अधिक भक्तों ने बाबा के दर्शन किये। कोरोना के बाद भी मंगलवार को बाबा के स्थापना दिवस पर हजारों की संख्या में भक्त कैंची धाम पहुंचे और बाबा के दर्शन कर माल पुये का प्रसाद ग्रहण किया। हालांकि की पांच बजे के बाद पहुंचने वालों को पुलिस ने सड़क से ही लौटा दिया।
सामाजिक दूरी के तहत बाबा की आरती कर उन्हें भोग लगाया गया। वही भक्तों को बाबा के दर्शन कराकर प्रसाद वितरित किया गया। मंगलवार को कैंची धाम में हनुमान स्थापना दिवस के पर मेले का आयोजन तो नहीं किया गया परंतु हजारों भक्त नीब करौली बाबा के दर्शन को पहुँच गए। भक्तों की भीड़ देख मंदिर प्रबंधन ने बारी-बारी से सोशल डिस्टनसिंग के तहत उन्हें बाबा के दर्शन कराए। बाबा के पसंदीदा मालपुए का प्रसाद वितरित किया। देखते ही देखते मन्दिर में भीड़ बढ़ने लगी। मंदिर प्रबंधन के सदस्यों ने भीड़ पर काबू पाकर उन्हें दर्शन के लिए अंदर भेजा। उधर पुलिस भी नियमो का उल्लंघन करने वालो के चालान किए। वही उन्हें सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया। शाम 5 बजे तक भक्त मंदिर में दर्शन को पहुँचे। 5 बजे बाद पहुँचने वालों को पुलिस ने सड़क के पास ही रोक पर लौटा दिया। पुलिस भी सुबह से शाम तक कैंची धाम में मुस्तैद रही।
खैरना में बांटे एक हजार मालपुवे के पैकेट
भीमताल। क्षेत्र के होटल व्यापारी रोहित साह और उनकी टीम ने मंगलवार को कैची मन्दिर के स्थापना दिवस पर 1000 से ज्यादा लोगों को बाबा का प्रसाद माल पुवे के पैकेट बांटे। उनकी टीम बीते दिवस से ही मालपूवे पूरे रात दिन तैयार करने में जुटे रहे। पूरी टीम मन्दिर में जा कर सुबह नीम करौली महाराज को प्रथम भोग लगा कर उसके बाद सभी लोगों द्वारा खैरना गरमपानी छड़ा में लोगों के घर जाकर प्रसाद वितरित किया । इस दौरान रोहित साह, योगेश त्रिपाठी, सुमित साह, विनय चौधरी, संजय पांडेय, सुन्दर लटवाल, विजय गोस्वामी आदि बाबा के भक्त जुटे रहे।
फोटोःःः
शाम के वक्त सड़क से ही बाबा के दर्शन करते भक्त।
सम्पादक महोदय सभी फोटो को स्थान देने की कृपा कीजिएगा।