बागेश्वर -कोरोना की वजह से अनाथ बच्चों की देखभाल और पुनर्वास हेतु चलाई गई योजना की राधा रतूड़ी ने की समीक्षा

खबर शेयर करें -

सचिव महिला एवं बाल विकास राधा रतूड़ी द्वारा वीसी के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री द्वारा कोविड महामारी से अनाथ हुए बच्चों की देखभाल एवं उनके पुनर्वास हेतु चलायी जा रही मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की समीक्षा की गयी। वीसी में उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के धरातलीय क्रियान्वयन के संबंध में कहा कि वे अपने जनपदन्तर्गत कोविड 19 महामारी के अन्तर्गत अनाथ हुये बच्चों का चिन्हीकरण करते हुए उनका डाटा जल्द से जल्द तैयार करे साथ ही इस संबंध में समस्त आवश्यकीय दस्तावेज निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप एकत्र करवाते हुए योजना के धरातलीय क्रियान्वयन को सुनिश्चित करें। 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना एक महत्वपूर्ण योजना है जिससे कोविड संक्रमण के इस दौर में अनाथ हुए बच्चों को न केवल आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी बल्कि उनकी शिक्षा आदि की भी सम्मुचित व्यवस्था की जायेगी। वीसी में जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा सचिव महोदया को अवगत कराया गया कि जनपद में इस योजनान्तर्गत अभी तक 35 बच्चों का चिन्हीकरण किया जा चुका है। साथ ही संबंधित सभी उप जिलाधिकारियों एवं जिला प्रोवेशन अधिकारी आदि को योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है। उन्होंने कहा कि इस योजनान्तर्गत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे आदि की कार्यवाही भी की जा रही है ताकि यदि कोर्इ बच्चा चिन्हीकरण से रह गया है तो उसे चिन्हित करते हुए इस योजनान्तर्गत लाभ प्रदान किया जा सके। 

वीसी में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उप जिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र बिष्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी बसंत मेहता, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी भावेश जागरिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  गोदाम में आग लगने से मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999