बागेश्वर: वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं ने बढ़ाई चिंता, जंगल की आग की चपेट में आई फैक्ट्री, लाखों का नुकसान

खबर शेयर करें -

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले में जंगल की आग फैक्ट्री तक पंहुच गयी और काफी नुकसान हुआ।

जंगल की आग हुई विकराल

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को काफलीगैर में जंगल की आग मैग्नेसाइट फैक्ट्री के खदान एरिया में पहुंच गई। जिसमें फैक्ट्री के 12 कमरे आग की चपेट में आ गए। इस अग्निकांड में फैक्ट्री को काफी नुकसान बताया गया है। फैक्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि आग की वजह से करीब 25 लाख का नुकसान हुआ है। जिसमें दो मशीनें, कई कंप्यूटर सहित फर्नीचर आदि पूरी तरह जल गए हैं। आग की सूचना पर अग्निशमन और वन विभाग की टीम पंहुची और संयुक्त रूप से आग पर काबू पाया

Advertisement
यह भी पढ़ें -  ऐसा क्या गजब है गोला नदी के खनन पर हर साल क्यों ऐसा काम हो रहा है इससे पहले 9 महीने गोला चलती थी आज डेड़ महीने के बाद ही ऐसा क्या हो गया है जो स्टोन क्रेशर माल लेने के लिए हाथ खड़े कर रहे हैं जबकि लिखित ऑर्डर 29 रुपया होने के बावजूद फिर क्या बवाल हुआ