देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले के बाद दुनियाभर में ओमिक्रोन वैरियंट वायरस ने दहशत मचा दी है। देश में भी ओमीक्रोन वैरीयन्ट के कई केस मिलने के बाद उत्तराखंड सरकार सतर्क हो चुकी है। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के सभी सीमाओं पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात कर दिया है। प्रदेश में आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर की रेंडम जांच के बाद ही देवभूमि में प्रवेश करने का आदेश दिया गया है।
देवभूमि के प्रवेश द्वार नारसन बॉर्डर पर उत्तराखंड में आने वाले यात्रियों की 72 घण्टे की नेगेटिव आरटीपीसीर रिपोर्ट की जांच की जा रही है। बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बिना उत्तराखंड में प्रवेश नहीं कराया जा रहा है राज्यो की सीमाओं पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पर्यटकों की कोरोना जांच करने में जुटी हुई है। जबकि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार किसी भी तरह की कोई लापरवाही नही बरतना चाहती, सीमाओं पर भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया है जिससे पर्यटक बिना कोविड जांच के प्रदेश में प्रवेश न कर पाए।