
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज मौसम कहर बरपाएगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के छह जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड के छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 24 अगस्त को देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल जिले में भारी बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि राज्य के अन्य जिलों में भी तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
27 अगस्त तक प्रदेश में बिगड़ा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 27 अगस्त तक प्रदेश में weather बिगड़ा रहेगा। जिसे देखते हुए पहाड़ों में आवाजाही करने वाले लोगों से सावधानी बरतने और नदी नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी है।

