देहरादून। यहां थाना सहसपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक बेकाबू हो चुकी स्कॉर्पियो ने चार राहगीरों को अपना निशाना बनाया, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है स्कॉर्पियो ने जिन चार राहगीरों को कुचला उनमें से दो महिलाएं थी, 3 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई, इस घटना से इलाके में कोहराम मच गया है।
मरने वालों की शिनाख्त वरीशा, खुश्बू और इस्माइल के रूप में हुई। इस घटना को अंजाम देने वाला स्कार्पियो सवार का पुलिस ने पीछा किया लेकिन चालक वाहन को खुशहालपुर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक ढाकी गांव में सहसपुर की ओर से आ रही सफेद रंग की स्कार्पियो अचानक अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे जा रही दो महिलाओं समेत4 लोगों को अलग-अलग स्थानों पर टक्कर मार कर भाग निकले। तेज रफ्तार की वजह से इस वाहन की टक्कर से दो लोग सड़क किनारे जा गिरे जिन्हें हल्की चोट आई वहीं अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने जा रही खुशबू पत्नी दीपक की गोद से 3 साल का बच्चा दूर से टक्कर जा गिरा जबकि खुशबू गंभीर रूप से घायल हो गयी।जबकि एक युवक अब भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। पुलिस ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। फुटेज से पता चला कि हादसा स्कॉर्पियो वाहन से हुआ उसकी तालाश जारी है और आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
बीते दिवस हल्द्वानी के रामपुर रोड में भी एक बेकाबू तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी थी,इस घटना में दो माँ बेटी घायल हुए।