दीपावली से पहले महंगाई का झटका,दूध के दाम बढ़े, अब इस रेट पर मिलेगा दूध,पढ़े खबर

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़। 50 दिन के भीतर एक बार फिर दूध के दाम बढ़ गए हैं। अब नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआं ने आंचल दूध एवं उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी कर दी है।

यह बढ़ोतरी 20 अक्तूबर से लागू होगी। अब लोगों को फुल क्रीम दूध अब 59 से बढ़ाकर 64 रुपये कर दिया गया है। स्टैंडर्ड दूध का एक लीटर वाला पैकेट अब 51 के बजाय 53 रुपये का मिलेगा। स्टैंडर्ड दूध का आधा लीटर वाला पैकेट अब 27 रुपये का मिलेगा। पहले इस पैकेट के दाम 26 रुपये थे।टोंड दूध 46 रुपये लीटर से बढ़ाकर अब 50 रुपये हो जाएगा।

यह भी पढ़ें -  भाजपा जिला अध्यक्ष के घर धमाके का मामला…#हल्द्वानी : एलपीजी गैस से हुआ धमाका तो दीपक से आग क्यों नहीं भड़की, गंध क्यों महसूस नहीं हुई!


पहले यह पैकेट 47 रुपये का था। डबल टोंड दूध 44 रुपये से बढ़कर अब 48 रुपये का मिलेगा। पहाड़ी गाय का दूध अब 50 के बजाय 52 रुपये लीटर मिलेगा। 200 ग्राम पनीर का पैकेट 70 के बजाय 75 रुपये का मिलेगा। एक किलो पनीर का पैकेट 340 के बजाय 370 रुपये का मिलेगा। पांच किलो फ्रेश पनीर 1340 रुपये से बढ़कर अब 1420 रुपये का मिलेगा। यह बढ़ोतरी 20 अक्तूबर से लागू होगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999