भाई-बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन कल मनाया जाएगा। राखी के त्यौहार से पहले बाजारों में रौनक बढ़ गई है। बहनें अपने भाईयों के लिए राखी खरीदने के लिए आ रही हैं। जिस कारण बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। बाजार गुलजार होने से दुकानदार भी खुश हैं।
रक्षाबंधन से पहले बाजार गुलजार
रक्षबंधन से पहले महिलाएं और युवतियां राखी खरीदने के लिए बाजारों का रूख कर रही हैं। जिस कारण बाजारों नें चहल-पहल बढ़ गई है। बाजार में पांच रूपए से लेकर 300 तक की राखियों की सबसे ज्यादा डिमांड है।
गेम वाली राखियां आ रहीं पसंद
बाजार में लाइट वाली, घड़ी और पॉप अप गेम वाली राखियां बच्चों के लिए बहुत खरीदी जा रही हैं। दुकानदारों का कहना है कि इनकी कीमत 40 से 50 रुपए है। लेकिन बिक्री के कारण इनकी कीमतों में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।
19 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन
इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के दिन भद्रा सुबह पांच बजकर 53 मिनट से शुरू हो जाएगी। जो दोपहर एक बजकर 32 मिनट पर खत्म होगी।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
19 अगस्त को भद्रा समाप्त होने के बाद 01:30 से लेकर रात्रि 09:07 तक राखी बांधने का मुहूर्त रहेगा। इस मुहूर्त में आप अपने भाई को राखी बांध सकती हैं।