बेरीपड़ाव की टीम ने जीती दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता

खबर शेयर करें -


बेरीपड़ाव।
बेरीपड़ाव के खुर्पिया फार्म में कल बुद्धवार देर शाम युवा टीम ने दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का रोमांचक आयोजन किया। इस दौरान सैकड़ो की तादाद में स्थानीय जनता कार्यक्रम की गवाह बनी। यहां प्रतियोगिता में मोटाहल्दू व बेरीपड़ाव सहित आधा दर्जन युवाओं ने ग्रुप बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिता में दही हांडी की ऊंचाई 20 फुट के लगभग रखी गई थी। वहीं प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए मिट्टी की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। शाम 8 बजे से ही घेरा बनाकर सभी ग्रुपों ने कई बार प्रयास किया। परंतु कोई भी ग्रुप हांडी तक नही पहुंच सका। देर शाम बेरीपड़ाव के युवाओं ने प्रयास करते हुए हांडी को फोड़ा। यहां पर उपस्थित दर्शकों ने हाथी घोड़ा पाल की जय कन्हैया लाल की व गोविंदा आला रे के डीजे गीतों में रोमांच व उत्साह के साथ तालियां बजाकर व नृत्य करते हुए युवाओं का उत्साहवर्धन किया। यहां मातृशक्ति भी जमकर झूमी।
संचालन रिम्पी बिष्ट ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल व पूर्व ग्राम प्रधान राजेन्द्र दुर्गापाल ने विजेताओं को पुरुस्कृत करते हुए कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं के बीच धार्मिक भावनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ती है, अच्छाई व बुराई का ज्ञान होता है, साथ ही शारीरिक व मानसिक विकास बढ़ता है तथा नशा संस्कृति से दूर रहते हुए रचनात्मक कार्यो के प्रति चेतना बनी रहती है। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद के रूप में फल, मिठाई व माखन वितरित किया गया।
इस दौरान आयोजक करन राणा, मदन सिंह रौतेला, जुगल राणा, प्रशांत राणा, सावन सिंह पथनी, विनोद भट्ट, दिनेश राणा, कमल खोलिया, गजेंद्र बोरा,गोविंद भट्ट व नीरज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  बाजपुर: तवे से हमला कर पति की हत्या, रात में दंपती में हुआ था विवाद; सुबह जाकर ससुर को बोल दी ये बात

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999