Best Magic Creator’ जीतने वाली पहली भारतीय बनी Suhani Shah, जानें कौन हैं वो?

Ad
खबर शेयर करें -

FISM-2025-Best-Magic-Creator-Suhani-Shah

Magician Suhani Shah: भारत की प्रसिद्ध मेंटलिस्ट (Indian Mentalist) यूट्यूबर सुहानी शाह ने इटली (Italy) में आयोजित FISM 2025 (World Championship of Magic) में ‘Best Magic Creator का खिताब अपने नाम किया है। ऐसे में वो ये सम्मान पाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है । बता दें कि इस पुरस्कार को “जादू की दुनिया का ऑस्कर” (Oscars of the Magic World) कहा जाता है। ऐसे में उन्होंने इतिहास रच दिया है।

Best Magic Creator’ जीतने वाली पहली भारतीय बनी सुहानी शाह

हाल ही में इटली (Italy) में FISM 2025 (World Championship of Magic) आयोजित हुआ था। इसी में जादूगरनी सुहानी शाह ने ‘Best Magic Creator’ का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।

यह भी पढ़ें -  राज्य विश्वविद्यालय और महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्राओं को मिलेगा 50 फीसदी प्रतिनिधित्व

बताते चलें कि ये दुनियाभर के जादूगरों के लिए सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है। इस उपलब्धि के बाद सुहानी ने भारत को दुनिया के जादूगर मंच में एक नई पहचान दिलाई है।

इन बड़े कलाकारों को मात देकर आगे बढ़ीं सुहानी

‘जादू की दुनिया का ओलंपिक कहे जाने वाले FISM प्रतियोगिता में पहली बार ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर की कैटेगरी रखी गई थी। इस कैटेगरी में उन जादूगरों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने मेजिक का जादू डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी चलाया। इसी कैटेगरी के लिए सुहानी शाह के अलावा जैक रोड्स, जेसन लाडान्ये, और मोहम्मद इमानी जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय नाम शामिल थे। इन्ही को मात देकर सुहानी ने ये अवॉर्ड अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें -  बैडमिंटन चैंपियनशिप में अल्मोड़ा के खिलाड़ियों का रहा दबदबा, किया जाएगा सम्मानित

इंस्टा पर जाहिर की ख़ुशी

अवॉर्ड जीतने के बाद सुहानी शाह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा “कर दिखाया दोस्तों! हम जीत गए। एक जादूगर को मिलने वाला सबसे बड़ा सम्मान। दिल से शुक्रिया!”

कौन है Suhani Shah?

याद दिला दें कि सुहानी शाह काफी फेमस कांटेंट क्रिएटर है। यूट्यूब चैनल पर उनके 45 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। तो वहीं 21 लाख लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलों करते हैं। उन्होंने बीते 25 वर्षों में उन्होंने 5,000 से भी ज्यादा लाइव शोज किए हैं। उन्होंने पारंपरिक जादू को स्टोरीटेलिंग और मनोरंजन के अनूठे मिश्रण के साथ दुनिया के सामने पेश किया। यहीं कारण है कि वो युवाओं के बीच काफी फेमस है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999