इन विज्ञप्तिओं से बेरोजगार रहे सावधान, परियोजना निदेशक प्रशासन ने बताया इन नियुक्तियों की निकली विज्ञप्ति फर्जी. विभाग ने पुलिस में दर्ज कराई FIR

खबर शेयर करें -

परियोजना निदेशक (प्रशासन) जलागम ने बताया कि संज्ञान में आया है कि व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया के माध्यम से जलागम विकास प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना फेज-20 अंतर्गत जनपद स्तरीय कार्यालयों हेतु अनुबन्ध के आधार पर नियुक्तियां एवं विश्व बैंक द्वारा पोषित वारानी कृषि परियोजना के अंतर्गत विभिन्न जनपद स्तरीय कार्यालयों के पदों पर अनुबन्ध के आधार नियुक्ति हेतु फर्जी विज्ञप्ति किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जारी की गयी हैं।

यह भी पढ़ें -  धारदार हथियार से गला रेतकर पत्नी की हत्या,आरोपी फरार


उन्होंने कहा कि उपरोक्त नियुक्तियां एवं विज्ञप्ति पत्र से सम्बन्धित पत्र 1) पत्रांक- 2702 / एस०एल०ए०ए०, देहरादून / 2022-23 दिनांक 27.06.2022, 2) पत्रांक संख्या-1541 / एस०एल०एन०ए० / 2022-23 दिनांक 27 मई, 2022 एवं 3) पत्रांक- 2710 / अधि0 / बा०परि०कृषि, देहरादून / 22-23 दिनांक 29.06.2022 जलागम प्रबन्ध निदेशालय देहरादून से निर्गत नहीं किये गये हैं तथा उपरोक्त पत्राकों से जारी नियुक्ति एवं विज्ञप्ति पूर्णतः अवैध / फर्जी हैं तथा इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा पुलिस को भी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। उपरोक्त नियुक्तियां एवं विज्ञप्ति पूर्णतः फर्जी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999