आज श्रम भवन रूद्रपुर में भगवती प्रोडक्ट लिमिटेड के श्रमिक गैरकानूनी लेआफ, छटनी के खिलाफ, श्रमिकों की कार्यबहाली और बकाया वेतन भुगतान सुनिश्चित करने के लिए धरना जारी रहा ।
औद्योगिक न्यायाधिकरण द्वारा दिनांक 02/03/2020 को पारित अवार्ड का परिपालन सुनिश्चित कराने के लिए सहायक श्रमायुक्त उधमसिंह नगर ने श्रमिकों द्वारा प्रस्तुत देय वेतन के क्लेम का भुगतान 15 दिन के भीतर कार्यालय में जमा कराने का आदेश पारित किया हैं, और दिनांक 10 अगस्त को 15 दिन में श्रमिकों की कार्य बहाली करने, अवार्ड परिपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश पुर्व में ही जारी हो चुके है ।
सहायक श्रमायुक्त उधम सिंह नगर ने गैरकानूनी छटनी का अवार्ड संख्या 4/2019 के परिपालन सुनिश्चित कराते हुऐ श्रमिकों को बकाया देय वेतन क्लेम ₹ 154959910 कार्यालय में 15 दिन के भीतर जमा करने का आदेश जारी किया ।
ज्ञात हो भगवती प्रबंधन द्वारा दिनांक 27/12/2018 को 303 श्रमिकों कि, की गई छटनी को औद्योगिक न्यायाधिकरण हल्द्वानी द्वारा 02/03/2020 को अपने आदेश में छटनी को गैर कानूनी घोषित किया और श्रमिकों को सभी हित लाभ प्रदान किये ।
आज धरने में मजदुर सहयोग केंद्र उत्तराखण्ड के अध्यक्ष मुकुल जी और पश्चिम बंगाल हिंद मोटर के संघर्षरत श्रमिक साथी सवेंदु विश्वास, PDSF आर्को विश्वाश व विजयपाल समर्थन में उपस्थित रहें , आज धरने में सामिल श्रमिक साथीयों में ठाकुर सिंह,दीपक सनवाल,शिवम गुप्ता,हेमंत चुफाल विनोद कुमार, प्रकाश चंद्र एवं अन्य श्रमिक साथी सामिल रहें ।