भानियावाला-ऋषिकेश फोरलेन सड़क निर्माण के लिए कटेंगे 3,357 पेड़, वन विभाग ने दी मंजूरी

खबर शेयर करें -

भानियावाला-ऋषिकेश रोड

Bhaniyawala-Rishikesh four lane : भानियावाला से ऋषिकेश तक 21 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का रास्ता साफ हो गया है. वन विभाग की ओर से तीन हजार से अधिक पेड़ों के कटान को मंजूरी मिल गई है. जिसके बाद मार्च से सड़क निर्माण का काम शुरू होने की उम्मीद है.

वन विभाग ने दी तीन हजार से अधिक पेड़ों के कटान को मंजूरी

भानियावाला से ऋषिकेश तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए वन विभाग ने 3,357 पेड़ों के कटान का आदेश दे दिया है. इस कार्य के लिए वन भूमि हस्तांतरण की मंजूरी मिल चुकी है, जिसके बाद मार्च से सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने की उम्मीद है. बता दें इन पेड़ों में साल, कंजू, रोहणी और हल्दू के पेड़ शामिल हैं. जो इस परियोजना के लिए काटे जाएंगे.

यह भी पढ़ें -  Abhijit Gangopadhyay: कलकत्ता हाईकोर्ट के जज अभिजीत देंगे इस्तीफा, क्या अब राजनीति में जाएंगे?

700 करोड़ से अधिक का बजट मंजूर

बता दें सरकार की ये परियोजना पिछले कई सालों से लंबित है, क्योंकि वन भूमि हस्तांतरण की मंजूरी नहीं मिल पा रही थी. अब भारत सरकार ने इसके लिए 700 करोड़ रुपए से अधिक का बजट मंजूर किया है. बता दें रानीपोखरी से लेकर ऋषिकेश तक के बड़े वन क्षेत्र में यह पेड़ काटे जाने हैं. परियोजना में रानीपोखरी से ऋषिकेश के बीच पांच किमी लंबी एलिवेटेड सड़क बनाई जाएगी.

यह भी पढ़ें -   अनियंत्रित होकर पलटा पिकअप वाहन, सात घायल, चार की हालत गंभीर

यातायात की सुविधा में होगा सुधार

परियोजना के तहत पांच किमी लंबी एलिवेटेड सड़क के साथ-साथ सात मोड़ों को सीधा किया जायेगा. जिससे यातायात की सुविधा में सुधार होगा. एनएचआई के साइट इंजीनियर रोहित पंवार के अनुसार कंस्ट्रक्शन के टेंडर हो चुके हैं. मार्च तक निर्माण काम के शुरू होने की संभावना है.

जाम से मिलेगी राहत

बता दें अभी तक भानियावाला से ऋषिकेश की तरफ मुड़ते ही लंबा जाम लग जाता था. वहीं सात मोड़ पर भी यातायात चुनौती बन जाता था. जिसे देखते हुए ऋषिकेश मार्ग को भी फोरलेन करने की दिशा में एनएचएआइ ने कदम बढ़ाया था. जानकारी के लिए बता दें करीब 20 किमी लंबी इस परियोजना में 10 किमी आबादी है, जबकि 10 किमी भाग पूरी तरह से वनक्षेत्र है

यह भी पढ़ें -  हैरत (रुद्रपुर): कबाड़ी के खाते में 88,230 बार में 28 करोड़ 80 लाख के लेन-देन से हड़कंप, बेरोजगार युवक के खाते में भी 4 करोड़, 8 दिन में कई राज्यों में भेजे गए पैसे, दोनों गिरफ्तार
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999