हाईकोर्ट से सामुदायिक स्वास्थ्य खोले जाने के आदेश पारित कराकर लाए पूर्व प्रधानाचार्य भट्ट ने अब उठाया अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज की अब्यवस्थाओं को दूर करने का बीड़ा।
स्कूल में सड़क और शौचालय बनाए जाने की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य को दिया ज्ञापन।
हल्दूचौड़।
प्रदेश सरकार के द्वारा ग्रामीण परिवेश के छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से यहां राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे राजकीय इंटर कालेज को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध करते हुए उसे अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज का दर्जा तो दिया गया। किंतु राजमार्ग से विद्यालय प्रांगण तक तक पहुँच मार्ग और स्कूल के शौचालयों की जीर्णशीर्ण हालत पर ध्यान नहीं दिया। परिणाम स्वरूप छात्र छात्राओं को विद्यालय पहुँचने ओर शौचालयों की दुर्दशा के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। परिसर में शिक्षकों के आवास भी स्थित हैं। जिसके चलते आवास में रह रहे गुरुजनों को भी बारिश के समय जलमग्न सड़क के चलते समस्याओं से जूझना पड़ता है। सड़क की वर्तमान स्थिति तो फिर भी ठीक है लेकिन बारिश के समय में तो छात्र-छात्राओं का रास्ते से निकलना भी मुश्किल रहता है। इसी को लेकर मैं शुक्रवार को हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खोले जाने के आदेश पारित कराने वाले आर टी आई कार्यकर्ता सेवा निवृत प्रधानाचार्य गोविंद बल्लभ भट्ट द्वारा इंटर कॉलेज में हाईवे से स्कूल प्रांगण तक सीसी मार्ग एवं तीन सुलभ शौचालय बनवाए जाने की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला को ज्ञापन दिया गया । दिए गए ज्ञापन के परिप्रेक्ष्य में जिला पंचायत सदस्य श्री चंदोला का कहना है कि मामला विद्यालय ओर ग्रामीण परिवेश के छात्र छात्राओं के हितार्थ है लिहाजा वह उक्त समस्या के समाधान हेतु हर संभव प्रयास करेंगे।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ की अव्यवस्थाओं को दूर करने का पूर्व प्रधानाचार्य भट्ट ने उठाया बीड़ा
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999