भवाली पुलिस ने 01 चालक को नशे शराब में वाहन चलाने पर किया गिरफ्तार, 01 टैक्सी वाहन सीज

खबर शेयर करें -
*एसएसपी नैनीताल* द्वारा जनपद में *अपराध/ सड़क दुर्घटनाओं को अंकुश* लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में *प्रभावी चैकिंग कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश* दिये गये हैं। 

 आदेश के क्रम मे *सघन चैकिंग अभियान में वरिष्ठ उप निरीक्षक भवाली  के नेतृत्व* में चौकी खैरना पुलिस टीम द्वारा खैरना क्षेत्र में *चैकिंग के दौरान* दिनांक 14.10.2024 को *एक टैक्सी चालक बलवंत सिंह रावत पुत्र पूरन सिंह रावत निवासी खत्याड़ी जिला अल्मोड़ा उम्र 34 वर्ष द्वारा अपने *वाहन संख्या  UK01TA1482 टैक्सी बुलेरो को नशे शराब में मदहोश होकर लहराते हुये* चलाये जाने पर चैकिंग टीम द्वारा *खैरना पुल पर रोककर एल्कोमीटर से चैक* कर मेडिकल परीक्षण कराकर  अन्तर्गत एमवीएक्ट में *गिरफ्तार किया गया* तथा *वाहन को सीज* कर  ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु प्रेषित किया गया । एम वी एक्ट के अर्न्तगत कुल 14 वाहनो द्वारा चालान शुल्क 8000, बिना हेलमेट तीन वाहनो का चालान तथा एक वाहन सीज कर संगोजन शुल्क ३००० वसूल किया गया, चौकी प्रभारी दिलीप कुमार द्वारा बताया गया कि आगे भी इसी प्रकार की सघन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा । आज के सघन चेकिंग अभियान में कास्टेबल राजेन्दसती, कास्टेबल प्रयाग जोशी आदि शामिल रहे ।
Advertisement
यह भी पढ़ें -  Mahashivratri 2024 : हरिद्वार पहुंच रही कांवड़ियों की भारी भीड़, अलर्ट मोड पर आया प्रशासन

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999