Bhimtal accident : घायलों का हाल जानने हल्द्वानी पहुंचे CM, चिकित्सकों को दिए जरुरी निर्देश

खबर शेयर करें -

 

CM reached Haldwani to know the condition of the injured

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को भीमताल हादसे (Bhimtal accident) में घायल हुए लोगों का हाल जानने के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे. वहां सीएम धामी स दुर्घटना में घायल लोगों का हाल-चाल जाना.

Bhimtal accident में घायलों का हाल जानने हल्द्वानी पहुंचे CM

गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घायलों का हाल जानने के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे. वहां मुख्यमंत्री ने भीमताल बस दुर्घटना में घायल लोगों का हाल-चाल जाना. इस दौरान सीएम ने चिकित्सकों से भी घायलों के उपचार के संबंध में जानकारी ली.

यह भी पढ़ें -  कल है कैंचीधाम मेला ,भवाली समेत इन मार्ग के सभी विद्यालय रहेंगे बंद

गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट करने के दिए निर्देश

सीएम धामी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा जाए. सीएम ने घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा सरकार इस घटना से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदनशील है. साथ ही हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: हल्दूचौड़ सहित कई सिनेमाघरों में रिलीज हुई कुमाऊनी फिल्म ‘धरती म्यर कुमाऊं की

हादसे में अभी तक पांच लोगों की हो चुकी है मौत

बता दें बुधवार को हुए भीमताल हादसे में 24 लोग घायल हो गए थे. गुरूवार सुबह घायलों में से एक और ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. जबकि छह घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इनमें से एक मरीज को ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999