आज रूट रहेगा डायवर्ट, दिल्ली से लखनऊ और मुरादाबाद की ओर जाने वालों के लिए जरूरी खबर

खबर शेयर करें -

हापुड़: दिल्ली से लखनऊ मुराबाद की ओर जाने और मुरादाबाद से दिल्ली की ओर आने वाले वाहनों को जाम का सामना करना पड़ सकता है। सिंभावली क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा के चलते वाहन चालकों को पुराने हाईवे पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

कब तक रहेगा यह बदलाव?
पुलिस ने वाहन चालकों की सुविधा के लिए यातायात निर्देश जारी किए हैं। जिसके चलते वाहनों को दूसरे मार्ग पर डायवर्ट करके निकाला जा रहा है। वाहनों के रूट में यह बदलाव सुबह दस बजे से शाम को छह बजे तक रहेगा।

यह भी पढ़ें -  यहां लगी भीषण आग, आग की चपेट में आये व्यक्ति की हुई मौत

मेरठ की ओर से गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा व मुरादाबाद की ओर जाने वाले सभी प्रकार के हल्के व भारी वाहनों को ततारपुर चौराहा से डायवर्ट करके नए हाइवे बाईपास से निकाला जा रहा है। मुख्यमंत्री की रैली में जाने वाले वाहनों को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है।
वहीं गाजियाबाद, दिल्ली की ओर से गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा व मुरादाबाद की ओर जाने वाले सभी प्रकार के हल्के-भारी वाहनों को भी थाना हापुड़ देहात के सामने से नए हाईवे की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश एम्स में पहली बार -हड्डी के कैंसर से जूझ रहे 26 वर्षीय युवक को विकलांग होने से किस तरह से बचाया , जानिए हमारी रिपोर्ट में

जनसभा में जाने वालों पर लागू नहीं होगा यह बदलाव
इसके साथ ही हापुड शहर से गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा व मुरादाबाद की ओर जाने वाले सभी प्रकार के हल्के व भारी वाहन भी ततारपुर चौराहा से डायवर्ट होकर नए बाइपास से हाेकर निकाले जा रहे हैं। यह बदलाव मुख्यमंत्री की जनसभा में जाने वाले कार्यक्रमों पर लागू नहीं होगा।

यह भी पढ़ें -  Helicopter yatra to shri kedarnath dham : केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुक कैसे करें? एक क्लिक में जानें सारी डिटेल्स

गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा व मुरादाबाद की ओर से हापुड, मेरठ, गाजियाबाद व दिल्ली की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन वैट पुलिस चौकी बक्सर से सिंभावली की ओर न जाकर सीधे नए बाइपास होते हुए हापुड की ओर जा रहे हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999