रुड़की में बड़ा हादसा : गहरे गड्ढे में गिरे तीन श्रमिक, दम घुटने से दो की मौत, तीसरा अस्पताल में भर्ती

खबर शेयर करें -

रुड़की से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. शटरिंग का सामान खोलते हुए दो मजदूर गहरे गड्ढे में जा गिरे. इस दौरान अन्य मजदूर ने शोर मचाकर दोनों को बचाने का प्रयास किया. लेकिन तीसरा मजदूर भी गड्ढे में जा गिरा. गड्ढे में गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि तीसरे श्रमिक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें -  यहां प्रेमी के प्यार में अंधी हुई पत्नी, पति की इस कदर से कर दी मौत ,पुलिस देखकर रह गई सन्न


मिली जानकारी के अनुसार राशिद (45) और उस्मान (22) मजदूरी करते हैं. सोमवार सुबह दोनों मंगलौर क्षेत्र के जैनपुर झंझेड़ी गांव में एक ग्रामीण के घर की शटरिंग खोलने के लिए गए हुए थे. इस दौरान उनके साथ एक अन्य मजदूर भी काम कर रहा था. शटरिंग का सामान खोलते हुए उस्मान और राशिद अनियंत्रित होकर 12 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरे. इस दौरान वहां काम कर रहे अन्य मजदूर दोनों श्रमिकों को बचाने की कोशिश में गड्ढे में गिर गया. चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें -  haldwani-नशे में धुत युवक ने लावारिश पशुओं को रौंदा,दर्दनाक हादसे में एक पशु की मौके पर मौत

दम घुटने से दो श्रमिकों की मौत
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों श्रमिकों को गड्ढे से बाहर निकालकर रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने राशिद और उस्मान को मृत घोषित कर दिया. जबकि तीसरे श्रमिक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले को लेकर मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस गड्ढे में श्रमिक गिरे थे वो काफी पुराना है. जिसमें गैस बनी हुई थी. चिकित्सकों के अनुसार गड्ढे में गैस बनने से दोनों श्रमिकों का दम घुटने से मौत हो गई

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999