अल्मोड़ा में SDM की बड़ी कार्रवाई: CSC सेंटरों पर मारा छापा, अनियमितता मिलने पर भेजा नोटिस

खबर शेयर करें -
Raid on Almora CSC centers

अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन आखिरकार सख्त हो गया है। एसडीएम संजय कुमार ने अल्मोड़ा शहर के विभिन्न CSC सेंटर पर छापा। इस दौरान केंद्रों के लाइसेंस, शुल्क वसूली और अपलोड किए जा रहे दस्तावेजों की जांच की। जांच के दौरान कई CSC सेंटरों में अनियमितताएं सामने आई।

CSC सेंटरों पर मारा छापा

बता दें CSC में कुछ केंद्र निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली कर रहे थे और कई जगह बिना मूल दस्तावेज सत्यापन के प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे थे, जो गंभीर लापरवाही मानी जा रही है। एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर क्षेत्र में यह चेकिंग अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि कई CSC सेंटरों में अनियमितताएं मिलने के बाद उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के जरिये होगा जनता की समस्याओं का समाधान- मुख्य विकास अधिकारी

नियमों का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई: SDM

एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी तरह का प्रमाण पत्र केवल मूल दस्तावेज अपलोड करने के बाद ही बनाया जाए। एसडीएम ने कहा कि वर्तमान समय में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सर्टिफिकेट बनाए जाने की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं, जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगे कोई भी CSC सेंटर नियमों का उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999